रांची: प्रदेश के खाद्य आपूर्ति एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री सरयू राय के बयान को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. हालांकि अपने मंत्री के रिएक्शन को लेकर बीजेपी किसी तरह की प्रतिक्रिया देने से बच रही है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने इसे दुखद बताया है.
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और लोहरदगा से विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि सरयू राय राजनीतिक मामलों के पुराने जानकार हैं और वरिष्ठ राजनेता भी हैं. ऐसे में उनकी भावना का सरकार ख्याल नहीं कर रही है. वह भी तब वह गलत चीजों के प्रति ध्यान आकृष्ट करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में ऐसे कई उदाहरण हैं, जिनमें ऐसी स्थिति होने पर कानून अपना काम करता है.
बीजेपी नहीं दे रही कोई प्रतिक्रिया
वहीं, इस मुद्दे पर बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि मंत्री राय का यह निजी विचार है और पार्टी इस पर किस तरह के प्रतिक्रिया नहीं देना चाहती है.