गढ़वा: जिले में फिर पति और पत्नी के रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है. जहां अवैध संबंध के कारण पति ने अपनी पत्नी की सुपारी देकर हत्या करवा दी. मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
घटना मेराल थाना के हासनदाग गांव की है, बताया जा रहा है कि गांव के एक युवक की 2010 में शादी हुई थी. शादी के बाद से युवक अपनी साली से नाजायज संबंध स्थापित कर लिया. 2017 में साली की शादी हो गयी, लेकिन छह माह में ही वह अपने पति और ससुराल से रिश्ता तोड़कर मायके वापस आ गई. तीन बच्चों के बाप अपने जीजा के साथ शादी करने की जिद करने लगी. जिसका विरोध करने पर पति ने अपनी पत्नी को रास्ते से ही हटाने का प्लान बनाया और सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी.
आरोपी ने बयाया कि गांव के एक युवक से पत्नी की हत्या करने के लिए सम्पर्क साधा. जिसके बाद 30 हजार रुपये सुपारी देकर पत्नी की हत्या कराने की बात पक्की कराई. आरोपी ने सुपारी के 20 हजार रुपये एडवांस पेमेंट कर दिया. 10 हजार रुपये काम पूरा होने पर देने की बात तय हुई.
13 मार्च 2019 को पति अपनी पत्नी को गांव में शादी समारोह में ले गया. जहां उसने इसकी सूचना हत्यारों को दी. इसी दौरान रात के 12:30 बजे शादी समारोह से लौटने के दौरान हत्यारे अपने साथियों के साथ मिलकर महिला को पकड़ लिया. उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद आरोपी पति ने हत्यारों के साथ मिलकर अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी.
मामले का खुलासा करते हुए प्रशिक्षु आईपीएस वन्दिता राणा ने बताया कि आरोपी पति ने ही महिला की हत्या के बाद उसकी शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें जांच के दौरान खुद वो शक दायरे में आ गया. वहीं, जांच के दौरान उसे हिरासत में लिया गया. जहां आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल किया. जिसके बाद पुलिस ने हत्या में शामिल सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.