रांची: पीएम नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय झारखंड दौरा खत्म हो गया. रांची में रोड शो और लोहरदगा में जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के लिए रवाना हो गए. इस दौरान बड़ी संख्या में एयरपोर्ट पर प्रदेश बीजेपी के नेता मौजूद रहे. पीएम ने भी उनसे हाथ मिलाया.
लोहरदगा में कार्यक्रम खत्म होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी हेलीकॉप्टर से रांची एयरपोर्ट पहुंचे. उसके बाद वे विशेष विमान से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर रवाना हो गए. बता दें कि इन दो दिनों के अंदर पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने कीअपील की. इसके तहत उन्होंन मंगलवार को रांची में रोड शो किया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी.
ये भी पढ़ें- लोहरदगा में PM मोदी की हुंकार, कहा- जनता चौकीदार पर प्यार लुटा रही है, गाली EVM खा रही है
इधर, बुधवार को भी पीएम मोदी ने अपना मिशन जारी रखते हुए लोहरदगा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. जहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हुई, अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने जोहार कह सबका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि झारखंड वालों ने दिखा दिया कि जिसको जीताना है, उसका साथ कैसे देते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि विरोधी मान गए हैं कि एक बार फिर से मोदी सरकार आ रही है.