रांची: 23 अप्रैल को रांची में रोड शो के बाद पीएम राजभवन से लोहरदगा के लिए रवाना हो गए. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने राजभवन के किचन में बना शुद्ध शाकाहारी भोजन अपने डिनर में लिया. इसके अलावा सुबह उन्होंने राजभवन के अंदर के मुख्य द्वार के पास के गार्डन का अवलोकन भी किया.
बता दें कि लोहरदगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी सभा है. उस सभा को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजभवन से एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए. 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची पहुंचे थे एयरपोर्ट रोड से बिरसा चौक तक उनका रोड शो हुआ था. रोड शो के दौरान भारी संख्या में समर्थक जुटे थे उसके बाद प्रधानमंत्री बाय रोड राजभवन पहुंचे थे. राजभवन में उन्होंने रात्रि विश्राम किया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजभवन में प्रधानमंत्री के रूम के नजदीक ही राजभवन की किचन है और इस किचन में प्रधानमंत्री की इच्छा अनुसार ही खाना बनाया गया.
ये भी पढ़ें- आज लोहरदगा में गरजेंगे PM मोदी, सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था
प्रधानमंत्री के लिए गुजराती भोजन का इंतजाम था. हालांकि, पीएम ने फल, जूस नारियल पानी के साथ ही झारखंड के शाकाहारी भोजन का भी स्वाद लिया. उन्होंने दाल चावल के अलावा दही अपने डिनर में लिया. जबकि उनके साथ आए 31 अफसर और कर्मियों के खाने का इंतजाम नीचे डायनिंग हॉल में किया गया. प्रधानमंत्री सुबह-सुबह राजभवन के उद्यान का अवलोकन तो किया ही उद्यान में बैठकर उन्होंने योगा भी किया. इधर, राजभवन के पास पीएम की एक झलक पाने के लिए उनके प्रशंसक भी बड़ी संख्या में जुटे थे. इस दौरान बिहार से भी एक व्यक्ति भी वहां पंहुचा था.