रांची/बुंडू: गर्मी के बाद बरसात ना केवल लोगों को राहत पहुंचाता है बल्कि खेतों में हरियाली लाकर लोगों को जीवन भी देता है. लेकिन यही कई बार लोगों के लिए आफत बन जाती है. बुंडू में एक घंटे की जोरदार बारिश के बाद पूरा इलाका अस्त-व्यस्त हो गया. वार्ड नंबर 3 और 5 की सड़कें पानी से लबालब भर गईं.
बुंडू नगर पंचायत द्वारा बनाये गए नाली में बारिश का पानी नहीं जा पाता है, जिसके कारण सड़कें जलमग्न हो जाती हैं. इसी सड़क से तीन विद्यालयों के बच्चे आना-जाना करते हैं, सड़क पर पानी होने के कारण बच्चों को स्कूल जाने में भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. बावजूद इसके इसे ठीक नहीं किया जा रहा है.
स्थानीय लोगों के अनुसार मानसून की शुरुआती बारिश में ही सड़क नाले में तब्दील हो जाती है, जिससे लोगों का आना जाना दूभर हो जाता है. स्थानीय विधायक का आना जाना भी इसी रास्ते से होता है लेकिन विधायक का भी ध्यान इस ओर नहीं है. बारिश से सड़क और नाले की पहचान नहीं होने से लोगों के नालियों में गिरने की आशंका बनी रहती है. बच्चों के लिए यह रास्ता और भी खतरनाक हो जा रहा है.