हजारीबाग: लोकतंत्र के महापर्व में पांचवें चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. एक ओर जहां मतदाताओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. वहीं उम्मीद किया जा रहा है कि हजाीबाग में वोटिंग प्रतिशत बढ़ेगा, लेकिन मौसम का तापमान बढ़ने के कारण कई मतदाता घर से बाहर नहीं निकले और शाम के 4:00 बजे ईवीएम मशीन को सील कर दिया गया. 16 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है.
लोकतंत्र के महपर्व में हिस्सा लेने के लिए105 वर्ष की महिला ने भी अपने मताधिकार का उपयोग कर स्वस्थ लोकतंत्र की पहचान दी, तो दूसरी ओर दिव्यांग वोटरों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान आदर्श बूथ और सखी बूथ का भी निर्माण किया गया था. जहां भी मतदाताओं की उत्साह देखने को मिला.
चुनाव संपन्न होने के बाद एसडीओ मेघा भरद्वाज ने जानकारी दी कि शांतिपूर्ण ढंग से हजारीबाग में मतदान संपन्न हो गया है. दोपहर में काफी गर्मी की वजह से वोटिंग प्रतिशत कम रही. वहीं उन्होंने कहा कि 3:00 बजे के बाद फिर से वोटिंग का ट्रेंड देखने को मिला और मतदाता पोलिंग बूथ तक पहुंचे. मेघा भरद्वाज ने कहा कि महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला और वह लोग अपने घर से बाहर आकर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया.
हजारीबाग में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 16 लाख 56 हाजर 664 वोटर हैं. जिसके लिए 2 हजार 278 मतदान केंद्र बनाया गया. जो मतदान केंद्र 1 हजार 333 भवनों में स्थिति थी. जहां सुबह से ही मतदाता मतदान करने के लिए पहुंच रहे थे. सभी मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला.