गोड्डा: जिले के बेताल परिसर में दादा-दादी और नाना नानी के सम्मान में रंगारंग संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें गोड्डा के लोगों ने बड़ी संख्या में मौजूद रहे. इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने अनोखी प्रस्तुति दी.
दरअसल, शहर में दादा-दादी और नाना-नानी के सम्मान के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान ताल म्यूजिकल ग्रुप ने मनोहारी प्रस्तुति देकर लोगों का मन जीत लिया. जहां एकल और समूह नृत्य के साथ गाने पेश किए गए. जिसके बाद अलग-अलग वर्ग के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया.
वहीं, इस कार्यक्रम में नई पीढ़ी को बुजुर्गों के सम्मान देने की सीख दी गई. इस दौरान अन्ना सोलोमन ने सभी दादा-दादी और नाना-नानी को फूलों का गुलदस्ता देकर आभार जताया.
कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड के गानों पर प्रस्तुति दी. इसके अलावा ताल म्यूजिकल ग्रुप ने श्री देवी की गीतों पर प्रस्तुति दी. वहीं, प्रभुदेवा के डांस की झलक भी बच्चों ने दिखाई. पूरे कार्यक्रम में लोग जमे रहे और संगीत और डांस का लुत्फ उठाते रहे.