रांची: आरयू में इस साल चांसलर पोर्टल के माध्यम से नामांकन नहीं होगा. विवि अपने ही वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन लेगा. इसके बाद नामांकन से संबंधित सभी डाटा चांसलर पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा. इसे लेकर तमाम प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. विद्यार्थियों के सहूलियत को देखते हुए राज्यपाल के निर्देश के बाद इसे लेकर अधिसूचना भी जारी हो गई है.
चांसलर पोर्टल में हो रही समस्याओं को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं. विभिन्न छात्र संगठनों के अलावे विद्यार्थी भी अपनी समस्याओं को लेकर वीसी को बार-बार अवगत कराया. इसी कड़ी में वीसी रमेश कुमार पांडे ने राज्यपाल द्रौपति मुर्मू से मुलाकात कर चांसलर पोर्टल को नामांकन के लिए उपयोग नहीं किए जाने का फैसला लिया है.
वहीं, राज्यपाल ने 3 दिन पहले ही विश्वविद्यालय प्रशासन को निर्देश दिया था कि चांसलर पोर्टल में हो रही समस्याओं को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन अपने स्तर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू करवाएं. इसी के तहत विश्वविद्यालय प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है कि अब चांसलर पोर्टल के जरिए नामांकन नहीं लिए जाएंगे.
पीजी विभाग और कॉलेजों में ऑफलाइन नामांकन की सुविधा दी जाएगी. 10 जून से नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने से संबंधित पत्र भी जारी कर दिया गया है. विश्वविद्यालय में इस वर्ष ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों प्रक्रियाओं से नामांकन लिया जाएगा. नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के पूर्व विश्वविद्यालय में गरीब सवर्णों के आरक्षण से संबंधित पत्र भी जारी कर दिया जाएगा, इसकी प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है.