ETV Bharat / state

रांची: दो अलग-अलग सड़क हादसे में 1 की मौत, 5 लोग घायल - road accidents

बेड़ो में सड़क हादसे में 1 की मौत हो गई जबकी बच्चे समेत पांच अन्य गंभीर रुप से घायल. हादसे में 3 की हालत नाजूक बताई जा रही जिन्हें बेहतर इलाज के रिम्स रेफर कर दिया गया है.

सड़क हादसे में 1 की मौत
author img

By

Published : Jun 3, 2019, 11:53 PM IST

बेड़ो, रांची: शहर में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहा. राजधानी के बेड़ो में सोमवार को दो सड़क दुर्घटना हुई. जहां युवक की हादसे में मौत हो गई जबकि बच्चे समेत छह लोग घायल हो गए है. जिन्हें इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया गया है.

सड़क हादसे में 1 की मौत

बताया जा रहा कि गुमला सड़क पर खिरदा भट्टी मोड़ के समीप सड़क पार कर रहे राहगीर बिशु तिर्की को स्कूटी ने चपेट में ले लिया. जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, स्कूटी चालक कुलदीप बड़ाईक और उसके भाई घायल हो गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है.

वहीं, दूसरी घटना कादोजोरा मोड़ के समीप दो बाइक की आपस में टकराने से बाइक सवार सभी 5 लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल बिपिन, बेनेवा, राजेश्वर महतो को रिम्स रेफर कर दिया.

बेड़ो, रांची: शहर में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहा. राजधानी के बेड़ो में सोमवार को दो सड़क दुर्घटना हुई. जहां युवक की हादसे में मौत हो गई जबकि बच्चे समेत छह लोग घायल हो गए है. जिन्हें इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया गया है.

सड़क हादसे में 1 की मौत

बताया जा रहा कि गुमला सड़क पर खिरदा भट्टी मोड़ के समीप सड़क पार कर रहे राहगीर बिशु तिर्की को स्कूटी ने चपेट में ले लिया. जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, स्कूटी चालक कुलदीप बड़ाईक और उसके भाई घायल हो गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है.

वहीं, दूसरी घटना कादोजोरा मोड़ के समीप दो बाइक की आपस में टकराने से बाइक सवार सभी 5 लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल बिपिन, बेनेवा, राजेश्वर महतो को रिम्स रेफर कर दिया.

Intro:राँची,
बेड़ो में दो सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई ।बच्चे समेत छह लोग घायल हो गये। बेड़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के बाद पाँच पाँच घायलो को रिम्स राँची रेफर कर दिया।
गुमला सङ्क पर खिरदा भट्टी मोड़ के समीप सड़क पार कर रहे राहगीर बिशु तिर्की को स्कुटी ने चपेट में ले लिया। जिससे बिशु तिर्की की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। स्कूटी चालक कुलदीप बड़ाईक और अर्पित बड़ाईक दोनो भाई घायल हो )।हो गये प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रिम्स रेफर कर दिया।
दूसरी घटना कादोजोरा मोड़ के समीप दो मोटरसाईकिल के आपस मे हुई टक्कर में राजेश्वर महतो,उसकी पत्नी कविता देवी ,बेटी गुंजन और बेटा प्रिंस कुमार दूसरे बाइक चालक बिपिन गोप और बेनेवा उरांव घायल हो गये।
गंभीर रूप से घायल बिपिन, बेनेवा,राजेश्वर महतो को चिकित्कों ने गंभीर स्थिति में रिम्स रेफर कर दिया।
विधायक गंगोत्री कुजूर व भोगेन सोरेन घायलों को देखने अस्पताल पहुँचे।
विजवल-
विधायक घायल बच्ची को पुचकारते।
विजवल-मृत्युकBody:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.