बाघमारा, धनबाद: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बीसीसीएल एरिया के केशलपुर रामकनाली कोलियरी के ग्रीन पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान एक अधिकारी नींद लेते नजर आए.
कार्यक्रम के दौरान बीसीसीएल एरिया 4 की एपीएल एके जैन नींद ले रहे थे. इसी दौरान मीडिया का कैमरा चमकते ही उनके बगल में बैठे लोगों ने उन्हें जगाया. कार्यक्रम से पूर्व पर्यावरण की रक्षा के लिए सामूहिक रूप से शपथ लिया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बाघमारा सीओ प्रमोद राम, डीएसपी मनोज कुमार, महाप्रबंधक जितेंद्र मलिक मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
इधर, सीओ प्रमोद राम ने कहा कि वृक्षों की कमी के कारण प्रतिवर्ष तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. पानी को टैंकर से पहुंचाया जा सकता है. लेकिन ऑक्सीजन को सिर्फ पेड़ पौधों को लगाकर ही प्राप्त कर सकते हैं. इसलिए हर एक व्यक्ति को अपना कर्तव्य समझकर पेड़ पौधा लगाना चाहिए और इसके प्रति जागरूक होना चाहिए.
वहीं कार्यक्रम के पश्चात ग्रीन पार्क में नवनिर्मित हवाईदार सेड का उद्घाटन अतिथियों ने किया. जिसके बाद सभी लोगों ने पार्क में एक-एक वृक्ष लगाया. बीसीसीएल सहित कई अधिकारी पर्यावरण की रक्षा हेतु लोगों को जानकारी दी.