दुमका: लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को दुमका में अधिसूचना जारी कर दी गई. 23 अप्रैल से 29 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा. पहले दिन सिर्फ एक झामुमो प्रत्याशी ने नॉमिनेशन दर्ज किया. दुमका लोकसभा सीट के लिए 19 मई को मतदान होना है.
51 आदर्श मतदान केंद्र बनाये जायेंगे
दुमका उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने समाहरणालय सभागार में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे यहां 51 बूथों को आदर्श मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा अन्य बूथों में भी पेयजल और अन्य जरूरी सुविधाएं मौजूद रहेंगी.
दुर्गम क्षेत्रों में चलाया जायेगा मतदान जागरूकता अभियान
मुकेश कुमार ने बताया कि दुर्गम क्षेत्र के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा. इसमें स्थानीय भाषा खासतौर पर संथाली में लोगों को यह बताया जायेगा कि मतदान करना जरूरी है. मतदान की तारीख और समय की भी जानकारी दी जायेगी ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करें.