ETV Bharat / state

हरमू फ्लाईओवर के लिए अतिरिक्त जमीन का नहीं होगा अधिग्रहण, डिजाइन पर जल्द लगेगी मुहर - झारखंड न्यूज

रांची में मंत्री सीपी सिंह ने विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की. इस दौरान फ्लाईओवर्स के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए गए. इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास और जलापूर्ति योजना की भी सिलसिलेवार समीक्षा हुई. बड़े शहरों में प्रस्तावित बस टर्मिनल और ट्रांसपोर्ट नगर की प्रगति पर भी चर्चा की गई.

विकास योजनाओं की समीक्षा
author img

By

Published : Jun 7, 2019, 12:46 PM IST

Updated : Jun 7, 2019, 1:10 PM IST

रांची: हरमू और रातू रोड फ्लाईओवर के निर्माण के दौरान रोड के अलावा अतिरिक्त जमीन का अधिग्रहण नहीं होगा. नगर विकास विभाग की विकास योजनाओं की समीक्षा के दौरान विभागीय मंत्री सीपी सिंह और विभागीय सचिव अजय कुमार सिंह ने इस बात को स्पष्ट कर दिया है. दोनों फ्लाईओवर के क्रॉस सेक्शन पर रॉडिक कंपनी का प्रेजेंटेशन देखने के बाद मंत्री सीपी सिंह ने मुकेश देवासी एनएचएआई और पथ निर्माण विभाग के अधिकारी डिजाइन को लेकर अंतिम फैसला लें ताकि निर्माण कार्य शुरू हो सके. विभागीय सचिव अजय कुमार सिंह ने भी कंसल्टेंट कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि फ्लाईओवर के नीचे भी ट्रैफिक स्मूथ रहे इसका पूरा ख्याल रखा जाय.

इसके साथ ही कांटाटोली फ्लाईओवर का निर्माण कार्य तेज करने का निर्देश दिया गया. जुडको ने आश्वस्त किया कि जलापूर्ति पाइप लाइन की शिफ्टिंग के कारण काम की गति प्रभावित हुई थी. इसके साथ ही स्मार्ट रोड 1 में एयरपोर्ट से हिनू चौक तक और स्मार्ट रोड 2 में डिबडीह से बिरसा चौक तक की सड़क को दशहरा से पहले पूरा करने का भी निर्देश दिया गया है.

review meeting in ranchi
समीक्षा बैठक

प्रधानमंत्री आवास और जलापूर्ति योजना की भी समीक्षा

मंत्री सीपी सिंह ने रांची सहित खूंटी, आदित्यपुर, मधुपुर और हजारीबाग तथा कई नगर निकायों में चल रहे जलापूर्ति योजनाओं के कार्य को तेज करते हुए चार नगर निकायों में होल्डिंग टैक्स में विषमता को ठीक करने का निर्देश भी दिया. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना की भी सिलसिलेवार समीक्षा की गई.

आवास बोर्ड की जमीन होगी फ्री होल्ड

मंत्री ने कहा कि बिहार की तर्ज पर आवास बोर्ड की जमीन और फ्लैट को फ्री होल्ड करने की दिशा में भी सरकार बड़ा फैसला लेने जा रही है. इसके अलावा राजधानी सहित प्रदेश के बड़े शहरों में प्रस्तावित बस टर्मिनल व ट्रांसपोर्ट नगर की प्रगति की समीक्षा भी की गई.

रांची: हरमू और रातू रोड फ्लाईओवर के निर्माण के दौरान रोड के अलावा अतिरिक्त जमीन का अधिग्रहण नहीं होगा. नगर विकास विभाग की विकास योजनाओं की समीक्षा के दौरान विभागीय मंत्री सीपी सिंह और विभागीय सचिव अजय कुमार सिंह ने इस बात को स्पष्ट कर दिया है. दोनों फ्लाईओवर के क्रॉस सेक्शन पर रॉडिक कंपनी का प्रेजेंटेशन देखने के बाद मंत्री सीपी सिंह ने मुकेश देवासी एनएचएआई और पथ निर्माण विभाग के अधिकारी डिजाइन को लेकर अंतिम फैसला लें ताकि निर्माण कार्य शुरू हो सके. विभागीय सचिव अजय कुमार सिंह ने भी कंसल्टेंट कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि फ्लाईओवर के नीचे भी ट्रैफिक स्मूथ रहे इसका पूरा ख्याल रखा जाय.

इसके साथ ही कांटाटोली फ्लाईओवर का निर्माण कार्य तेज करने का निर्देश दिया गया. जुडको ने आश्वस्त किया कि जलापूर्ति पाइप लाइन की शिफ्टिंग के कारण काम की गति प्रभावित हुई थी. इसके साथ ही स्मार्ट रोड 1 में एयरपोर्ट से हिनू चौक तक और स्मार्ट रोड 2 में डिबडीह से बिरसा चौक तक की सड़क को दशहरा से पहले पूरा करने का भी निर्देश दिया गया है.

review meeting in ranchi
समीक्षा बैठक

प्रधानमंत्री आवास और जलापूर्ति योजना की भी समीक्षा

मंत्री सीपी सिंह ने रांची सहित खूंटी, आदित्यपुर, मधुपुर और हजारीबाग तथा कई नगर निकायों में चल रहे जलापूर्ति योजनाओं के कार्य को तेज करते हुए चार नगर निकायों में होल्डिंग टैक्स में विषमता को ठीक करने का निर्देश भी दिया. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना की भी सिलसिलेवार समीक्षा की गई.

आवास बोर्ड की जमीन होगी फ्री होल्ड

मंत्री ने कहा कि बिहार की तर्ज पर आवास बोर्ड की जमीन और फ्लैट को फ्री होल्ड करने की दिशा में भी सरकार बड़ा फैसला लेने जा रही है. इसके अलावा राजधानी सहित प्रदेश के बड़े शहरों में प्रस्तावित बस टर्मिनल व ट्रांसपोर्ट नगर की प्रगति की समीक्षा भी की गई.

Intro:हरमू फ्लाईओवर के लिए अतिरिक्त जमीन का नहीं होगा अधिग्रहण, डिजाइन पर जल्द लगेगी मुहर


रांची

हरमू और रातू रोड फ्लाईओवर के निर्माण के दौरान रोड के अलावा अतिरिक्त जमीन का अधिग्रहण नहीं होगा। नगर विकास विभाग की विकास योजनाओं की समीक्षा के दौरान विभागीय मंत्री सीपी सिंह और विभागीय सचिव अजय कुमार सिंह ने इस बात को स्पष्ट कर दिया है। दोनों फ्लाईओवर के क्रॉस सेक्शन पर रॉडिक कंपनी का प्रेजेंटेशन देखने के बाद मंत्री सीपी सिंह ने मुकेश देवासी एनएचएआई और पथ निर्माण विभाग के अधिकारी डिजाइन को लेकर अंतिम फैसला लें ताकि निर्माण कार्य शुरू हो सके।


विभागीय सचिव अजय कुमार सिंह ने भी कंसल्टेंट कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि फ्लाईओवर के नीचे भी ट्रैफिक स्मूथ रहे इसका पूरा ख्याल रखा जाय । इसके साथ ही कांटाटोली फ्लाईओवर का निर्माण कार्य तेज करने का निर्देश दिया गया। जुडको ने आश्वस्त किया कि जलापूर्ति पाइप लाईन की सिफ्टिंग के कारण काम की गति प्रभावित हुई थी। इसके साथ ही स्मार्ट रोड वन में एयरपोर्ट से हिनू चौक तक और स्मार्ट रोड 2 में डिबडीह से बिरसा चौक तक की सड़क को दशहरा से पहले पूरा करने का भी निर्देश दिया गया है।

प्रधानमंत्री आवास और जलापूर्ति योजना की भी समीक्षा


मंत्री सीपी सिंह ने रांची सहित खूंटी, आदित्यपुर, मधुपुर और हजारीबाग तथा कई नगर निकायों में चल रहे जलापूर्ति योजनाओं के कार्य को तेज करते हुए चार नगर निकायों में होल्डिंग टैक्स में विषमता को ठीक करने का निर्देश भी दिया। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना की भी सिलसिलेवार समीक्षा की गई।

आवास बोर्ड की जमीन होगी फ्री होल्ड

मंत्री ने कहा कि बिहार की तर्ज पर आवास बोर्ड की जमीन और फ्लैट को फ्री होल्ड करने की दिशा में भी सरकार बड़ा फैसला लेने जा रही है। इसके अलावा राजधानी सहित प्रदेश के बड़े शहरों में प्रस्तावित बस टर्मिनल व ट्रांसपोर्ट नगर की प्रगति की समीक्षा भी की गयी।


Body:नोConclusion:नो
Last Updated : Jun 7, 2019, 1:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.