रांची: एनडीए फोल्डर में महत्वपूर्ण घटक के रूप में भूमिका निभा रही आजसू पार्टी गिरिडीह लोकसभा सीट पर अपनी जीत का परचम लहराने को लेकर पॉलीटिक्ल स्ट्रेटजी बनाने में व्यस्त है. हाल ही में बीजेपी कार्यालय में एनडीए के सभी घटक दलों की एक बैठक हुई. पार्टी गिरिडीह में बूथ लेवल से लेकर डिस्ट्रिक्ट लेवल तक एनडीए के सभी घटक दलों के साथ बैठकर रणनीति बनाने जा रही है.
पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने बताया कि हाल ही में बीजेपी स्टेटस क्वार्टर में इस पर बातचीत हुई है. इसको लेकर 9 अप्रैल को गिरिडीह में एक बैठक बुलाई गई है. उन्होंने बताया कि इस बैठक में गिरिडीह संसदीय क्षेत्र में पड़ने वाले सभी इलाकों के एनडीए घटक दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. इस दौरान आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो समेत बीजेपी के आला अधिकारी और अन्य घटक दलों के लोग भी मौजूद रहेंगे.
उन्होंने बताया कि यह तय किया गया है कि एनडीए के सभी दल को-आर्डिनेशन कर चुनाव प्रचार करेंगे. प्रखंड से लेकर बूथ लेवल तक के कार्यकर्ताओं में समन्वय बनेगा. उन्होंने कहा कि एनडीए उम्मीदवारों का लोकसभा चुनाव में जीत ही मकसद है. गौरतलब है कि राज्य की 14 लोकसभा सीट में 13 सीटों बीजेपी चुनाव लड़ रही है, जबकि एक सीट पर आजसू का उम्मीदवार चुनावी मैदान में है.