रांची: प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दो चरण बीतने के बाद पहली बार एनडीए गठबंधन के सभी घटक दोनों ने एक साथ जीत का दावा किया. गुरुवार को स्टेट बीजेपी हेडक्वार्टर में पहुंचे लोजपा, आजसू पार्टी, जनता दल यूनाइटेड समेत बीजेपी के प्रतिनिधियों ने दावा किया कि दो चरण में हुई वोटिंग का रुझान एनडीए की तरफ है.
हैरत की बात यह रही कि बीजेपी समेत सभी घटक दलों की प्रेस कांफ्रेंस एक ऐसे कमरे में की गई जहां खड़े रहने की भी जगह नहीं थी. हालांकि कार्यक्रम का शेडूल 24 घंटे पहले तय किया गया लेकिन पूरे बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में एक ऐसी जगह नहीं थी जहां सभी मीडियाकर्मियों को एक साथ बिठाकर बीजेपी समेत एनडीए के घटक दल अपना दावा ठोंक सकें. नतीजा यह हुआ कि प्रेस कॉन्फ्रेंस दो अलग-अलग इंस्टॉलमेंट में की गई. हालांकि एलडीए का नेतृत्व कर रहे बीजेपी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने साफ कहा कि जनता को तय करना है कि उन्हें कैसी सरकार चाहिए.
ये भी पढ़ें- JMM ने आरएसएस के 'संस्कारों' पर किया हमला, BJP ने कहा- जनता देगी जवाब
वहीं, जदयू और लोजपा के प्रवक्ताओं ने भी राज्य में एनडीए उम्मीदवारों की जीत का दावा किया. जबकि झारखंड में न तो जदयू और लोजपा का एक विधायक है और ना कोई सांसद का चुनाव लड़ रहा है. आश्चर्यजनक बात तो यह रही कि जदयू से अभी तक पार्टी का कोई कद्दावर नेता झारखंड के किसी कोने में चुनाव प्रचार करने तक नहीं आया है.
इस बाबत जब जदयू के प्रतिनिधि श्रवण कुमार से पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली हालांकि, बाद में उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम पाइपलाइन में है.
बता दें कि झारखंड में पिछले दो चरण में 7 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो गया है. जबकि तीसरा और चौथा चरण 12 और 19 मई को संपन्न होना है. जिसमें राज्य के बाकी बचे 7 लोकसभा इलाकों के लिए वोटिंग होगी. बीजेपी 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि जबकि एनडीए घटक दल आजसू पार्टी गिरिडीह पार्लियामेंट सीट से चुनाव लड़ रही है.