ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में 60 डेसिबल से अधिक के DJ पर लगा रोक, आचार संहिता उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई - district election officer

पश्चिम सिंहभूम में जिला उपायुक्त ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारियों की एक विशेष बैठक. इस दौरान चुनाव को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए गए.

चुनाव को लेकर डीसी ने की बैठक
author img

By

Published : Mar 9, 2019, 1:06 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के समाहरणालय के सभागार में लोकसभा चुनाव को लेकर जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक की गई. चुनाव की घोषणा के उपरांत लागू आचार संहिता के दौरान विशेष रूप से ध्यान रखे जाने को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारियों की एक विशेष बैठक हुई.

चुनाव को लेकर डीसी ने की बैठक

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला उपायुक्त हरवा राजकुमार एवं जिला पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा मौजूद रहे. चुनाव की घोषणा होने के बाद तत्काल प्रभाव से लागू आदर्श आचार संहिता के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के कई दिशा-निर्देश जारी किए. जहां प्रथम दिन से ही अनुपालन सुनिश्चित करने की तैयारी को लेकर बैठक किया गया.

इस दौरान जिला उपायुक्त ने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के प्रथम दिन से ही केंद्र सरकार अथवा राज्य सरकार की योजनाओं से संबंधित फ्लेक्स, होर्डिंग, पोस्टर, बैनर इत्यादि का उपयोग वर्जित रहेगा. निजी संपत्ति पर भी दीवार लेखन पूर्णता प्रतिबंधित होगा. उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया कि उनके अपने-अपने प्रखंड क्षेत्र में अवस्थित सरकारी भवनों के अनिवार्य रूप से सभी योजनाओं के बैनर इत्यादि हटा दिए जाए.

आचार संहिता उल्लंघन करने वाले पर होगी कार्रवाई
कोई भी राजनीतिक पार्टी बिना अनुमति के प्रचार वाहन, जनसभा या किसी भी प्रकार की राजनीतिक गतिविधियों का आयोजन नहीं करेंगे. अगर कोई भी व्यक्ति आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके उपर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

परीक्षाओं को देखते हुए 60 डेसिबल से अधिक के डीजे पर रोक
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि नियमानुसार 60 डेसीबल से अधिक फ्रिकवेंसी के डीजे परिचालन करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. विद्यालय में चल रही परीक्षाओं को देखते हुए अनुपालन करने का निर्देश दिया है.

5 विधानसभा क्षेत्र में 15 फ्लाइंग स्क्वायड
सभी विधानसभा में तीन-तीन फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया जाएगा. पांच असेंबली कांस्टीट्यूएंसी के अंतर्गत कुल 15 फ्लाइंग स्क्वायड कार्यरत रहेंगे. इनका कार्य रहेगा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले की जो भी सूचना मिलती है उसे त्वरित कार्रवाई करेंगे. इस फ्लाइंग स्क्वाड में मजिस्ट्रेट रैंक के पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल को शामिल किया गया है. चुनाव की घोषणा होते ही फ्लाइंग स्क्वायड त्वरित प्रभाव से सक्रिय हो जाएंगे.

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के समाहरणालय के सभागार में लोकसभा चुनाव को लेकर जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक की गई. चुनाव की घोषणा के उपरांत लागू आचार संहिता के दौरान विशेष रूप से ध्यान रखे जाने को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारियों की एक विशेष बैठक हुई.

चुनाव को लेकर डीसी ने की बैठक

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला उपायुक्त हरवा राजकुमार एवं जिला पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा मौजूद रहे. चुनाव की घोषणा होने के बाद तत्काल प्रभाव से लागू आदर्श आचार संहिता के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के कई दिशा-निर्देश जारी किए. जहां प्रथम दिन से ही अनुपालन सुनिश्चित करने की तैयारी को लेकर बैठक किया गया.

इस दौरान जिला उपायुक्त ने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के प्रथम दिन से ही केंद्र सरकार अथवा राज्य सरकार की योजनाओं से संबंधित फ्लेक्स, होर्डिंग, पोस्टर, बैनर इत्यादि का उपयोग वर्जित रहेगा. निजी संपत्ति पर भी दीवार लेखन पूर्णता प्रतिबंधित होगा. उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया कि उनके अपने-अपने प्रखंड क्षेत्र में अवस्थित सरकारी भवनों के अनिवार्य रूप से सभी योजनाओं के बैनर इत्यादि हटा दिए जाए.

आचार संहिता उल्लंघन करने वाले पर होगी कार्रवाई
कोई भी राजनीतिक पार्टी बिना अनुमति के प्रचार वाहन, जनसभा या किसी भी प्रकार की राजनीतिक गतिविधियों का आयोजन नहीं करेंगे. अगर कोई भी व्यक्ति आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके उपर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

परीक्षाओं को देखते हुए 60 डेसिबल से अधिक के डीजे पर रोक
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि नियमानुसार 60 डेसीबल से अधिक फ्रिकवेंसी के डीजे परिचालन करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. विद्यालय में चल रही परीक्षाओं को देखते हुए अनुपालन करने का निर्देश दिया है.

5 विधानसभा क्षेत्र में 15 फ्लाइंग स्क्वायड
सभी विधानसभा में तीन-तीन फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया जाएगा. पांच असेंबली कांस्टीट्यूएंसी के अंतर्गत कुल 15 फ्लाइंग स्क्वायड कार्यरत रहेंगे. इनका कार्य रहेगा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले की जो भी सूचना मिलती है उसे त्वरित कार्रवाई करेंगे. इस फ्लाइंग स्क्वाड में मजिस्ट्रेट रैंक के पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल को शामिल किया गया है. चुनाव की घोषणा होते ही फ्लाइंग स्क्वायड त्वरित प्रभाव से सक्रिय हो जाएंगे.

Intro:चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिले के समाहरणालय के सभागार में लोकसभा चुनाव की घोषणा के उपरांत लागू आचार संहिता के दौरान विशेष रूप से ध्यान रखे जाने को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारियों की एक विशेष बैठक जिला उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में की गई।


Body:इस बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला उपायुक्त हरवा राजकुमार एवं जिला पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा मौजूद रहे।
बैठक चुनाव घोषणा होने के पश्चात तत्काल प्रभाव से लागू आदर्श आचार संहिता के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी महत्वपूर्ण दिशानिर्देश का प्रथम दिन से ही अनुपालन सुनिश्चित करने की तैयारी को लेकर किया गया। इस दौरान जिला उपायुक्त ने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के प्रथम दिन से ही केंद्र सरकार अथवा राज्य सरकार की योजनाओं से संबंधित फ्लेक्स, होर्डिंग, पोस्टर, बैनर इत्यादि का उपयोग वर्जित रहेगा। निजी संपत्ति पर भी दीवार लेखन पूर्णता प्रतिबंधित होगा। उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया कि उनके अपने अपने प्रखंड क्षेत्र में अवस्थित सरकारी भवनों के अनिवार्य रूप से सभी योजनाओं के बैनर इत्यादि हटा दिए जाए।

आचार संहिता उल्लंघन करते पाए जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई -
कोई भी राजनीतिक पार्टी बिना अनुमति के प्रचार वाहन, जनसभा या किसी भी प्रकार की राजनीतिक गतिविधियों का आयोजन नहीं करेंगे। अगर कोई भी व्यक्ति आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके ऊपर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

परीक्षाओं को देखते हुए 60 डेसिबल से अधिक के डीजे पर रोक -
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि नियमानुसार 60 डेसीबल से अधिक फ्रिकवेंसी के डीजे परिचालन करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। विद्यालय में चल रही परीक्षाओं को देखते हुए इसे और भी सतीश के साथ अनुपालन करने का निर्देश दिया है।

उड़न दस्तों का गठन करने का निर्देश-
बैठक में पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने कहा कि शीघ्र ही चुनाव की घोषणा होने के साथ ही आचार संहिता लागू हो जाएगी। आदर्श आचार संहिता के लागू होने के साथ ही जिन बातों का पालन करना होगा इसकी जानकारी बैठक में पुलिस और प्रशासन के पदाधिकारियों को दी गई है। फ्लाइंग स्क्वायड टीम के गठन का निर्देश दिया गया है।

5 विधानसभा क्षेत्र में 15 फ्लाइंग स्क्वायड -
सभी विधानसभा में तीन-तीन फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया जाएगा। पांच असेंबली कांस्टीट्यूएंसी के अंतर्गत कुल 15 फ्लाइंग स्क्वायड कार्यरत रहेंगे। इनका कार्य रहेगा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले की जो भी सूचना मिलती है उसे त्वरित कार्रवाई करेंगे। इस फ्लाइंग स्क्वाड में मजिस्ट्रेट रैंक के पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारी और एक चार के पुलिस बल को शामिल किया गया है। चुनाव की घोषणा होते ही फ्लाइंग स्क्वायड त्वरित प्रभाव से सक्रिय हो जाएंगे।


Conclusion:संवेदनशील व अति संवेदनशील क्षेत्रों में आवाजाही से पूर्व दी जाए जानकारी -
पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने कहा कि जिले में कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जो अधिक संवेदनशील क्षेत्र में आते हैं, सुरक्षा की दृष्टि से वैसे संबंधित क्षेत्र के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सभी सूचनाएं अवश्य दें। इसी तरह से यदि अति संवेदनशील क्षेत्रों में आवाजाही होती है तो उसकी भी जानकारी संबंधित पुलिस थाने को एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अवश्य दी जाए।

बैठक में जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिले के सभी थाना प्रभारी , अंचल निरीक्षक उपस्थित रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.