रांची: सरायकेला खरसावां में सुबह-सुबह पुलिस बलों पर नक्सलियों ने हमला किया. जिले के कुचाई इलाके में हुए आईईडी ब्लास्ट में 26 जवान घायल है. घायल सभी जवानों को चॉपर से रांची लाया गया, जहां मेडिका अस्पताल में सभी का इलाज किया जा रहा है. हालांकि डीजीपी डीके पांडे 11-12 जवानों के ही घायल होने की बात कह रहे हैं. डीजीपी ने कहा कि 11 जवान घायल हुए हैं जिनमें तीन की हालत गंभीर है जबकि नौ जवान खतरे से बाहर हैं. वहीं एडीजी एमएल मीणा ने कहा कि मेडिका में 26 जवानों का इलाज चल रहा है. मुख्यमंत्री जवानों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही ना करने की हिदायत दी है.
ये भी पढ़ें- नक्सली हमले में 26 जावन घायल, हाल जानने अस्पताल पहुंचे सांसद ने कहा- इलाज में नहीं होने देंगे कोई कमी
नक्सलियों से अब भी मुठभेड़ जारी. जिस इलाके में माओवादियों ने धमाके कर पुलिस को निशाना बनाने की कोशिश की, वहां पर चुनाव समाप्ति के ठीक दूसरे दिन भी सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने हमला किया था. घायलों में सीआर राणा, दुलाल दास, कालुश्वर उरांव, सतीश कुमार, सुनील कल्टिया, एमसीजी रॉय, कुलजीत सिंह, विक्रम, प्रदीव शर्मा, आर रहमान, साइनस, शंभू माला शामिल हैं. घायलों का हाल जानने राज्य के डीजीपी डीके पांडे, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और सांसद संजय सेठ समते कई लोग मेडिका अस्पताल पहुंचे.
माओवादी सुप्रीमो कर चुके हैं इलाके में बैठक
भाकपा माओवादियों का सुप्रीमो नंबला केशवराव उर्फ बसवाराज झारखंड में संगठन को मजबूत करने के लिए सरायकेला-खरसांवा के इलाके में बैठक कर चुका है. बसवाराज ने इसकी जिम्मेदारी 25 लाख के ईनामी पतिराम मांझी उर्फ अनल को दी है. मिलिट्री कमीशन में अनल को प्रमोशन दिया गया है. अनल वर्तमान में 15 लाख के ईनामी महाराज प्रमाणिक व दस लाख के ईनामी अमित मुंडा के साथ इलाके में कैंप कर रहा है. इन्हीं नक्सलियों के द्वारा इस इलाके में पुलिस पर लगातार हमला किया जा रहा है.