रांची: पूरे देश के साथ-साथ राजधानी रांची में भी भगवान महावीर जयंती मनाई जा रही है. रांची में महावीर जयंती के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, इसी कड़ी में रांची के अपर बाजार स्थित पौराणिक दिगंबर जैन मंदिर में भी यह उत्सव मनाया गया.
पिछले कई वर्षों से पारंपरिक भव्य शोभायात्रा निकाले जाने की परंपरा है, इस शोभायात्रा में दो हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. भगवान महावीर के 2618वें जयंती महोत्सव पूरे देशभर में मनाई जा रही है. राजधानी रांची के पौराणिक दिगंबर जैन मंदिर में भी विशेष पूजा अर्चना कर और 1008 कलशों से भगवान महावीर जी का अभिषेक किया गया और पूरे विधि विधान के साथ सत्तारूढ़ कर ऐतिहासिक भव्य शोभायात्रा निकाली गई.
जहां महिला श्रद्धालुओं की संख्या भी काफी देखी गई, बता दें कि भगवान महावीर जयंती के अवसर पर प्रत्येक वर्ष दिगंबर जैन समाज द्वारा भगवान महावीर की विशेष आराधना के साथ ही यह शोभायात्रा निकाली जाती रही है. इस शोभायात्रा में दो हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया. यह शोभायात्रा नगर भ्रमण कर लोगों को भगवान महावीर के संदेश को लोगों तक पंहुचाया. साथ ही उनके बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया. कहा जाता है भगवान महावीर जीव हत्या के खिलाफ थे साथ ही उन्होंने सर्वधर्म और जियो और जीने दो जैसे संदेशों को समाज में बढ़ावा दिया.पूरे भारतवर्ष में उनके अनुयाई है जो महावीर जयंती के अवसर पर इनकी विशेष पूजा-अर्चना तो करते ही हैं उनके संदेशों को भी लोगों तक पहुंचाते हैं.