रांची: पुणे में हुई भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में महाराष्ट्र पुलिस रांची पहुंची. स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर महाराष्ट्र पुलिस ने मानवाधिकार कार्यकर्ता फादर स्टेन स्वामी के नामकुम स्थित घर पर छापेमारी की.
इस दौरान पुलिस ने आरोपी स्टेन स्वामी से भीमा कोरेगांव हिंसा के मामले में पूछताछ भी की. उनके घर से पुलिस ने लैपटॉप, कम्प्यूटर, मोबाइल, कैमरा और कई महत्वपूर्ण कागजात जब्त किए है.
ये भी पढ़ें- अर्जुन मुंडा ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की शिष्टाचार मुलाकात
बता दें कि उनके ऊपर जाति से संबंधित और हिंसा भड़काने का आरोप है. इसके साथ ही इनके ऊपर खूंटी पत्थलगड़ी मामले में भारतीय संविधान के खिलाफ भड़काने और हिंसा फैलाने का आरोप भी झारखंड पुलिस ने लगाया था.