रांची: आजसू और जदयू के बाद अब लोजपा के साथ भी झारखंड में बीजेपी जुड़ गई है. प्रदेश में एनडीए घटक दलों को एकजुट करने की बीजेपी की मुहिम रंग लाने लगी है. जिसको लेकर राजधानी के बीजेपी प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार एनडीए ने पहली बैठक बुलाई है.
लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष बिरेंद्र प्रधान समेत अन्य पार्टी पदाधिकारी बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर पहुंचे. वहां उनकी मुलाकात प्रदेश में लोकसभा चुनावों के प्रभारी मंगल पांडे समेत बीजेपी के अन्य प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक के बाद बीजेपी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि गुरुवार को बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में एनडीए के सभी घटक दल एक साथ बैठक करेंगे.
उन्होंने कहा कि लक्ष्य है कि लोकसभा चुनाव में एनडीए उम्मीदवार जीतें और सभी घटक दलों के बूथ से लेकर राज्य की ईकाई इसे एकजुट होकर सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि लोगों के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले और अन्य मामले को लेकर एनडीए के घटक दल जाएंगे.
वहीं, एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी भी बीजेपी का पुराना सहयोगी है. वहीं इस मौके पर मौजूद लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की शुक्रवार की बैठक में बीजेपी समेत अन्य घटक दलों के साथ कोऑर्डिनेशन पर चर्चा होगी. साथ ही लोकसभा चुनाव में लोगों के बीच सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लेकर सभी दल जाएंगे.