ETV Bharat / state

झारखंड की तीन सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, 5 बजे तक 70.39 प्रतिशत मतदान - मतदान लाइव

श्रम मंत्री राज पलिवार ने पत्नी के साथ किया मतदान
author img

By

Published : May 19, 2019, 7:34 AM IST

Updated : May 19, 2019, 5:40 PM IST

2019-05-19 07:24:17

आखिरी चरण की वोटिंग खत्म

रांची: झारखंड में आखिरी चरण के चुनाव के संथाल परगना के तीन सीटों राजमहल, दुमका और गोड्डा में वोटिंग हो खत्म है. तीन सीटों पर कुल 45 लाख 64 हजार 681 मतदाता हैं जिन्होंने 42 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया. इन तीन सीटों के लिए 6 हजार 258 बूथ बनाए गए हैं. झारखंड में 4 बजे तक कुल 64.81 फीसदी मतदान हुआ.

दुमका में मतदान जारी

  • 5 बजे तक 70.97 फीसदी मतदान
  • 4 बजे तक 66.79 प्रतिशत वोटिंग
  • 3 बजे 58.86 फीसदी हुआ मतदान
  • 1 बजे दुमका में 49.50 प्रतिशत हुआ मतदान
  • 12 बजे 32.06 प्रतिशत हुआ मतदान
  • सुनील सोरेन ने बूथ संख्या 148 पर दिव्यांगों को वीलचेयर पर बिठाकर कराया मतदान
  • जामताड़ा के बादधारा ग्रामीणों ने वोट का किया बहिष्कार, पानी सड़क विकास की मांग को लेकर किया बहिष्कार
  • जिला परिषद भवन में बनाए गए बूथ संख्या 36 पर अल्पसंख्यक महिलाओं की भारी भीड़
  • 11 बजे 26.98 फीसदी मतदान
  • 10 बजे 13.83 प्रतिशत हुआ मतदान
  • दुमका में 9 बजे तक  13.05 फीसदी हुआ मतदान
  • दुमका के मतदाताओं में काफी उत्साह नजर आ रह
  • बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोरेन ने पत्नी के साथ बूथ सांख्य 158 पर किया मतदान

गोड्डा में मतदान जारी

  • 5 बजे तक 68.81 फीसदी मतदान
  • 4 बजे तक 63.30 प्रतिशत वोटिंग
  • 3 बजे तक 59.30 फीसदी हुआ मतदान
  • जामताड़ा में 85 साल के बुजुर्ग ने भी मतदान किया
  • 1 बजे 47.50 प्रतिशत हुआ मतदान
  • 12 बजे 30.15 प्रतिशत हुआ मतदान
  • श्रम नियोजन मंत्री राजपालिवार ने पत्नी के साथ किया मतदान, कहा एक बार फिर मोदी सरकार
  • गोड्डा के लोहिया नगर उद्योग केंद्र पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वोटर्स और जेएमएम कार्यकर्ता के बीच हाथापाई
  • एक पार्टी विशेष को वोट देने के लिए कर रहे थे मजबूर
  • 11 बजे 30.15 प्रतिशत हुआ मतदान
  • बूथ संख्या 79 और 80 में 2 घंटे देरी से शुरु हुआ मतदान, ईवीएम में खराबी आने के कारण हुई देरी
  • गोड्डा में अपनी मां के साथ वोटिंग करने पहुंचे जेवीएम प्रत्याशी प्रदीप यादव
  • बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे ने पत्नी के साथ किया मतदान
  • गोड्डा में 9 बजे तक 16.51 फीसदी हुआ मतदान

राजमहल में मतदान जारी

  • 5 बजे तक 71.69 फीसदी मतदान
  • 4 बजे तक 68.68 प्रतिशत वोटिंग
  • 3 बजे तक 63.69 फीसदी हुआ मतदान
  • 1 बजे 55.60 प्रतिशत हुआ मतदान
  • 12 बजे 32.22 प्रतिशत हुआ मतदान
  • पाकुड़ के महेशपुर विधानसभा के बूथ संख्या 11 पर एसआई फरीद आलम की दबंगई
  • जेएमएम के पक्ष में वोट डालने के लिए बना रहा था दबाव
  • डीसी ने की कार्रवाई, बूथ संख्या 11 से एएसआई को हटाया
  • पूर्व जेएमएम विधायक अखिल अख्तर ने अपने परिवार के साथ बरहरवा बूथ पर मतदान किया
  • 11 बजे 22.93 प्रतिशत हुआ मतदान
  • महागठबंधन प्रत्याशी विजय हांसदा ने किया मतदान
  • बीजेपी प्रदेश महामंत्री अनंत ओझा ने अपने बेटे के साथ बूथ संख्या 444 पर किया मतदान
  • दिव्यांग वोटर्स भी तपती धूप में मतदान करने पहुंचे
  • साहिबगंज में 51 आदर्श बूथ बनाए गए
  • राजमहल में 9 बजे 14.33 फीसदी हुआ मतदान
  • साहिबगंज में 106 बूथ पर जिला प्रशासन की पैनी नजर

2019-05-19 07:24:17

आखिरी चरण की वोटिंग खत्म

रांची: झारखंड में आखिरी चरण के चुनाव के संथाल परगना के तीन सीटों राजमहल, दुमका और गोड्डा में वोटिंग हो खत्म है. तीन सीटों पर कुल 45 लाख 64 हजार 681 मतदाता हैं जिन्होंने 42 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया. इन तीन सीटों के लिए 6 हजार 258 बूथ बनाए गए हैं. झारखंड में 4 बजे तक कुल 64.81 फीसदी मतदान हुआ.

दुमका में मतदान जारी

  • 5 बजे तक 70.97 फीसदी मतदान
  • 4 बजे तक 66.79 प्रतिशत वोटिंग
  • 3 बजे 58.86 फीसदी हुआ मतदान
  • 1 बजे दुमका में 49.50 प्रतिशत हुआ मतदान
  • 12 बजे 32.06 प्रतिशत हुआ मतदान
  • सुनील सोरेन ने बूथ संख्या 148 पर दिव्यांगों को वीलचेयर पर बिठाकर कराया मतदान
  • जामताड़ा के बादधारा ग्रामीणों ने वोट का किया बहिष्कार, पानी सड़क विकास की मांग को लेकर किया बहिष्कार
  • जिला परिषद भवन में बनाए गए बूथ संख्या 36 पर अल्पसंख्यक महिलाओं की भारी भीड़
  • 11 बजे 26.98 फीसदी मतदान
  • 10 बजे 13.83 प्रतिशत हुआ मतदान
  • दुमका में 9 बजे तक  13.05 फीसदी हुआ मतदान
  • दुमका के मतदाताओं में काफी उत्साह नजर आ रह
  • बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोरेन ने पत्नी के साथ बूथ सांख्य 158 पर किया मतदान

गोड्डा में मतदान जारी

  • 5 बजे तक 68.81 फीसदी मतदान
  • 4 बजे तक 63.30 प्रतिशत वोटिंग
  • 3 बजे तक 59.30 फीसदी हुआ मतदान
  • जामताड़ा में 85 साल के बुजुर्ग ने भी मतदान किया
  • 1 बजे 47.50 प्रतिशत हुआ मतदान
  • 12 बजे 30.15 प्रतिशत हुआ मतदान
  • श्रम नियोजन मंत्री राजपालिवार ने पत्नी के साथ किया मतदान, कहा एक बार फिर मोदी सरकार
  • गोड्डा के लोहिया नगर उद्योग केंद्र पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वोटर्स और जेएमएम कार्यकर्ता के बीच हाथापाई
  • एक पार्टी विशेष को वोट देने के लिए कर रहे थे मजबूर
  • 11 बजे 30.15 प्रतिशत हुआ मतदान
  • बूथ संख्या 79 और 80 में 2 घंटे देरी से शुरु हुआ मतदान, ईवीएम में खराबी आने के कारण हुई देरी
  • गोड्डा में अपनी मां के साथ वोटिंग करने पहुंचे जेवीएम प्रत्याशी प्रदीप यादव
  • बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे ने पत्नी के साथ किया मतदान
  • गोड्डा में 9 बजे तक 16.51 फीसदी हुआ मतदान

राजमहल में मतदान जारी

  • 5 बजे तक 71.69 फीसदी मतदान
  • 4 बजे तक 68.68 प्रतिशत वोटिंग
  • 3 बजे तक 63.69 फीसदी हुआ मतदान
  • 1 बजे 55.60 प्रतिशत हुआ मतदान
  • 12 बजे 32.22 प्रतिशत हुआ मतदान
  • पाकुड़ के महेशपुर विधानसभा के बूथ संख्या 11 पर एसआई फरीद आलम की दबंगई
  • जेएमएम के पक्ष में वोट डालने के लिए बना रहा था दबाव
  • डीसी ने की कार्रवाई, बूथ संख्या 11 से एएसआई को हटाया
  • पूर्व जेएमएम विधायक अखिल अख्तर ने अपने परिवार के साथ बरहरवा बूथ पर मतदान किया
  • 11 बजे 22.93 प्रतिशत हुआ मतदान
  • महागठबंधन प्रत्याशी विजय हांसदा ने किया मतदान
  • बीजेपी प्रदेश महामंत्री अनंत ओझा ने अपने बेटे के साथ बूथ संख्या 444 पर किया मतदान
  • दिव्यांग वोटर्स भी तपती धूप में मतदान करने पहुंचे
  • साहिबगंज में 51 आदर्श बूथ बनाए गए
  • राजमहल में 9 बजे 14.33 फीसदी हुआ मतदान
  • साहिबगंज में 106 बूथ पर जिला प्रशासन की पैनी नजर
Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : May 19, 2019, 5:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.