अहमदनगर: दुनिया की सबसे बड़ी रंगोली महाराष्ट्र के अहमदनगर में बनाई गई है. कोपरगांव शहर की 12 साल की छात्रा सौंदर्या बनसोड 11 एकड़ जमीन पर रंगोली बनाई है. सौंदर्या ने रंगोली में छत्रपति शिवाजी महाराज को रायगढ़ फोर्ट के सीढ़ीयों से उतरते हुए दर्शाया है.
यह रंगोली कोपरगांव तहसील में कोकमठान के जंगली महाराज आश्रम के पास फुलपगार फार्म पर बनाई गई है. 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी की जयंती पर यह रंगोली बनाई गई. सौंदर्या का सपना था कि वो दुनिया की सबसे बड़ी रंगोली बनाए. बेटी के इस सपने के लिए माता-पिता ने भी साथ दिया. 25 लाख की लागत से बनाए गए इस रंगोली के लिए मां ने अपने कुछ गहने भी बेच दिए. वहीं, पिता ने रंगोली के लिए लोन लिया और अपने कुछ दोस्तों से मदद मांगी.
Conclusion: