ETV Bharat / state

दुनिया की सबसे बड़ी रंगोली: 12 साल की बच्ची ने 11 एकड़ जमीन पर बनाई छत्रपति शिवाजी की रंगोली - अहमदनगर न्यूज

दुनिया की सबसे बड़ी रंगोली महाराष्ट्र के अहमदनगर में बनाई गई है. 25 लाख की लागत से 11 एकड़ जमीन पर बनाया गया है रंगोली.

11 एकड़ जमीन पर बनाई शिवाजी की रंगोली
author img

By

Published : Feb 20, 2019, 6:09 PM IST

अहमदनगर: दुनिया की सबसे बड़ी रंगोली महाराष्ट्र के अहमदनगर में बनाई गई है. कोपरगांव शहर की 12 साल की छात्रा सौंदर्या बनसोड 11 एकड़ जमीन पर रंगोली बनाई है. सौंदर्या ने रंगोली में छत्रपति शिवाजी महाराज को रायगढ़ फोर्ट के सीढ़ीयों से उतरते हुए दर्शाया है.

यह रंगोली कोपरगांव तहसील में कोकमठान के जंगली महाराज आश्रम के पास फुलपगार फार्म पर बनाई गई है. 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी की जयंती पर यह रंगोली बनाई गई. सौंदर्या का सपना था कि वो दुनिया की सबसे बड़ी रंगोली बनाए. बेटी के इस सपने के लिए माता-पिता ने भी साथ दिया. 25 लाख की लागत से बनाए गए इस रंगोली के लिए मां ने अपने कुछ गहने भी बेच दिए. वहीं, पिता ने रंगोली के लिए लोन लिया और अपने कुछ दोस्तों से मदद मांगी.

11 एकड़ जमीन पर बनाई शिवाजी की रंगोली
26 जनवारी से रंगोली बनाने की शुरूआत की गई थी. हर दिन की मेहनत और लगन से दुनिया की सबसे बड़ी रंगोली बनाई जा सकी. इससे पहले 10 एकड़ में बनी रंगोली को दुनिया की सबसे बड़ी रंगोली कहा जाता था. कहते है कि बुलंद हो हौसला तो मुट्ठी में हर मुकाम है. ऐसा ही कुछ सौंदर्या बनसोड के बुलंद हौसले ने कर दिखाया है.


Conclusion:

अहमदनगर: दुनिया की सबसे बड़ी रंगोली महाराष्ट्र के अहमदनगर में बनाई गई है. कोपरगांव शहर की 12 साल की छात्रा सौंदर्या बनसोड 11 एकड़ जमीन पर रंगोली बनाई है. सौंदर्या ने रंगोली में छत्रपति शिवाजी महाराज को रायगढ़ फोर्ट के सीढ़ीयों से उतरते हुए दर्शाया है.

यह रंगोली कोपरगांव तहसील में कोकमठान के जंगली महाराज आश्रम के पास फुलपगार फार्म पर बनाई गई है. 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी की जयंती पर यह रंगोली बनाई गई. सौंदर्या का सपना था कि वो दुनिया की सबसे बड़ी रंगोली बनाए. बेटी के इस सपने के लिए माता-पिता ने भी साथ दिया. 25 लाख की लागत से बनाए गए इस रंगोली के लिए मां ने अपने कुछ गहने भी बेच दिए. वहीं, पिता ने रंगोली के लिए लोन लिया और अपने कुछ दोस्तों से मदद मांगी.

11 एकड़ जमीन पर बनाई शिवाजी की रंगोली
26 जनवारी से रंगोली बनाने की शुरूआत की गई थी. हर दिन की मेहनत और लगन से दुनिया की सबसे बड़ी रंगोली बनाई जा सकी. इससे पहले 10 एकड़ में बनी रंगोली को दुनिया की सबसे बड़ी रंगोली कहा जाता था. कहते है कि बुलंद हो हौसला तो मुट्ठी में हर मुकाम है. ऐसा ही कुछ सौंदर्या बनसोड के बुलंद हौसले ने कर दिखाया है.


Conclusion:

Intro:Body:

दुनिया की सबसे बड़ी रंगोली: 12 साल की बच्ची ने 11 एकड़ जमीन पर बनाई छत्रपति शिवाजी की रंगोली

अहमदनगर: दुनिया की सबसे बड़ी रंगोली महाराष्ट्र के अहमदनगर में बनाई गई है. कोपरगांव शहर की 12 साल की छात्रा सौंदर्या बनसोड 11 एकड़ जमीन पर रंगोली बनाई है. सौंदर्या ने रंगोली में छत्रपति शिवाजी महाराज को रायगढ़ फोर्ट के सीढ़ीयों से उतरते हुए दर्शाया है.  

यह रंगोली कोपरगांव तहसील में  कोकमठान के जंगली महाराज आश्रम के पास फुलपगार फार्म पर बनाई गई है. 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी की जयंती पर यह रंगोली बनाई गई. सौंदर्या का सपना था कि वो दुनिया की सबसे बड़ी रंगोली बनाए. बेटी के इस सपने के लिए माता-पिता ने भी साथ दिया. 25 लाख की लागत से बनाए गए इस रंगोली के लिए मां ने अपने कुछ गहने भी बेच दिए. वहीं, पिता ने रंगोली के लिए लोन लिया और अपने कुछ दोस्तों से मदद मांगी.

26 जनवारी से रंगोली बनाने की शुरूआत की गई थी. हर दिन की मेहनत और लगन से दुनिया की सबसे बड़ी रंगोली बनाई जा सकी. इससे पहले 10 एकड़ में बनी रंगोली को दुनिया की सबसे बड़ी रंगोली कहा जाता था. कहते है कि बुलंद हो हौसला तो मुट्ठी में हर मुकाम है. ऐसा ही कुछ सौंदर्या बनसोड के बुलंद हौसले ने कर दिखाया है. 





 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.