रांची: रिम्स के पेइंग वार्ड में चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू यादव अब बेचैन हो गए हैं. उनके डॉक्टरों के अनुसार लालू यादव मानसिक रूप से परेशान दिख रहे हैं. हालांकि, राहत की बात ये है कि मंगलवार को उनके हार्ट के इको टेस्ट में सब कुछ सामान्य पाया गया है.
लालू यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद का कहना है कि आरजेडी सुप्रीमो का शुगर और ब्लड प्रेशर लगातार घटता बढ़ता है, जिसका कारण कहीं ना कहीं उनकी मानसिक परेशानी और चिंता हो सकती है. उमेश प्रसाद ने ये भी बताया कि पिछले कई दिनों से लालू अपने वार्ड में उदास और गुमसुम रह रहे हैं, उनको चिंतित देखा जा रहा है. जो कहीं ना कहीं उनके स्वास्थ्य को हानि पहुंचा सकता है.
क्यों परेशान हैं लालू
10 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में लालू यादव के स्वास्थ्य के आधार पर जमानत याचिका पर सुनवाई होगी, जो लालू यादव के बेचैनी का बड़ा कारण हो सकता है. लालू यादव पिछले कई महीनों से जेल में बंद है जिस कारण उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट भी देखने को मिली है.
लालू के हाव-भाव में भी बदलाव
सुरक्षा के कारणों से लालू यादव की जांच में देरी को लेकर पिछले दिनों डॉक्टरों ने अपनी मजबूरी भी जाहिर की थी. उसके बाद जिला प्रशासन और रिम्स प्रबंधन ने संज्ञान लेते हुए लालू यादव का इको करवाया जिसकी रिपोर्ट सामान्य है.
सुरक्षा की गई सख्त
पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लालू पर रिम्स से फोन पर राजनीति करने के आरोप को लेकर लालू यादव की सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लालू यादव के वार्ड के बाहर मेटल डिटेक्टर लगा दिया गया है और किसी भी तरह मोबाइल फोन के उपयोग पर कड़ी नजर रखी जा रही है. वहीं, लालू यादव को सुरक्षा के कारणों से बाहर घूमने से भी मना कर दिया गया है. कुछ दिन पहले तक लालू स्वास्थ्य लाभ के लिए बालकोनी में धूमते थे. लेकिन फिलहाल उन्हें वार्ड में ही बंद रखा जा रहा है.
लालू को जेल किया जा सकता है शिफ्ट
वहीं, सूत्रों कि माने तो जेल प्रशासन की तरफ से लालू यादव को जेल वापस भेजने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. हालांकि, रिम्स प्रशासन ने लालू के स्वास्थ्य को लेकर हरी झंडी नहीं दी है जिसके कारण उन्हें रिम्स में ही रखा जा रहा है. कहा जा रहा है कि पिछले दिनों जेल महानिरीक्षक विरेंद्र भूषण ने लालू को जेल में शिफ्ट करने की बात कही थी, लेकिन रिम्स के तरफ से लालू यादव का अभी इलाज कराने का हवाला देकर उन्हें रिम्स में ही रखा जा रहा है.
गौरतलब है कि लालू यादव अपने लंबे राजनीतिक काल में पहली बार इतने बड़े चुनाव से दूर हैं. इसके अलावा उनके तेज प्रताप और तेजस्वी यादव में भी अनबन की खबरें लगातार आ रही है. इन सब ने कहीं ना कहीं लालू की मानसिक परेशानी बढ़ा दी है.