रांची/हैदराबादः लोकतंत्र का महापर्व हम सब मना रहे हैं. वोट देकर हम अपने प्रतिनिधि को चुनते हैं. मतदान की तारीख तय हो चुकी है. लेकिन इस दौरान जो सबसे बड़ी दिक्कत होती है, वो है पोलिंग बूथ ढूंढना. अक्सर सही पोलिंग बूथ की जानकारी नहीं होने की वजह से मतदाताओं को काफी परेशानी होती है. तो आइए हम बताते हैं कि कैसे आप इस परेशानी से बच सकते हैं.
निर्वाचन आयोग चुनाव में मतदाताओं को परेशानी न हो, इसके लिए कई कदम उठाती है. आयोग की तरफ से तमाम सुविधाएं दी जाती हैं, ताकि वोटर्स बेझिझक और आसानी से वोटिंग कर सके. लेकिन जानकारी के अभाव में मतदाता मतदान के दिन पोलिंग बूथ का चक्कर लगाते हैं. अगर सही बूथ पर पहुंच भी जाए तो, वोटर लिस्ट में नाम ढूंढने में उन्हें काफी परेशानी होती है. इसलिए आज हम आपको वो सारी बातें बता रहे हैं, जिनकी जानकारी होने पर आप इन परेशानियों से निजात पा सकेंगे.
सबसे पहले आपको इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट eci.gov.in पर जाना होगा. इलेक्शन कमीशन के इस लिंक पर क्लिक करने से आयोग का होम पेज खुलेगा. जिस पर स्क्रॉल कर नीचे जाने पर बांयी ओर सर्च नेम इन वोटर लिस्ट का (search name in voter list) ऑप्शन आएगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करने से राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल का पेज खुलेगा. जिस पर दो ऑप्शन आएंगे. जिसमें पहले होगा विवरण द्वारा खोज, उसके बाद होगा पहचान पत्र क्रमांक द्वारा खोज. आप दोनों में से कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं.
यदि आपको अपना पहचान पत्र क्रमांक मालूम हो तो. उस ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर अपना क्रमांक और अपने राज्य का नाम डालकर जैसे ही आप सर्च ऑप्शन पर क्लिक करेंगे. आपकी सारी जानकारी आपके सामने होगी. आपका वोटर स्लिप आपके सामने होगा. अपनी सुविधा के लिए आप उसे प्रिंट कर सकते हैं.
अगर ऑपको अपना पहचान पत्र क्रमांक मालूम न हो तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है. बस पहले ऑप्शन सर्च बाय डिटेल्स(विवरण द्वारा खोज) पर क्लिक करें. जहां आपसे चंद जानकारियां मांगी जाएंगी. सभी जानकारी डालने के बाद सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें. जैसे ही आप क्लिक करेंगे उसी पेज पर नीचे आपके निर्वाचन क्षेत्र की जानकारी आ जाएगी. जिसमें सबसे बांयी ओर व्यू डिटेल का एक ऑप्शन आएगा. जब आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपका वोटर स्लिप आपके सामने होगा, जिस पर वोटिंग से जुड़ी सारी जानकारी मसलन आपका पोलिंग बूथ, वोटर लिस्ट में क्रमांक, चुनाव की तारीख दी होगी. उसका प्रिंट आउट लेकर सीधे पोलिंग बूथ पर जाएं, और वोटिंग करें. इन बातों पर ध्यान देने से आपको वोटिंग करने में कोई दिक्कत नहीं होगी.