ETV Bharat / state

जानिए झारखंड मॉब लिंचिंग के 11 आरोपी कौन हैं, किस पार्टी से है कनेक्शन - sarikela news

सरायकेला में हुए मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों में ज्यादातर लोग कम पढ़े लिखे हैं और इनके पास अच्छी नौकरी तक नहीं है.

तबरेज और आरोपी पप्पू की तस्वीर
author img

By

Published : Jun 27, 2019, 1:41 PM IST

रांची: सरायकेला में भीड़ ने जबरन एक युवक तबरेज को जय श्रीराम और जय हनुमान का नारा लगवाया और इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. इस घटना के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संसद में जिक्र करते हुए झारखंड को बदनाम नहीं किया जाना चाहिए. इस मॉब लिंचिंग में पुलिस ने अबतक 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. जानिए क्या करते हैं इस मॉब लिंचिंग केस के 11 आरोपी.

पुलिस ने जिन 11 लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें से कुछ दिहाड़ी मजदूर हैं तो कुछ बेरोजगार हैं. उनमें से एक रेलवे में गैंगमैन है और किसान भी है. आरोपियों में ज्यादातर कम पढ़ लिखे लोग हैं. पकड़े गए लोगों की जानकारी इस प्रकार है.

know about accused of jharkhand mob lynching case
फेसबुक पेज पर प्रकाश उर्फ पप्पू मंडल की तस्वीर
1. प्रकाश उर्फ पप्पू मंडल इसकी उम्र 28 साल है पुलिस से सबसे पहले इसी को गिरफ्तार किया. प्रकाश की फेसबुक पर एक फोटो है जिसमें वह बीजेपी का गमझा लपेटे हुए है. लोगों का कहना है कि वह बीजेपी के लिए काम करता था. हालांकि पुलिस इससे इनकार करते हुए कहती है कि उसका किसी भी पार्टी या संगठन से कोई ताल्लुक नहीं है.
know about accused of jharkhand mob lynching case
फेसबुक पेज पर प्रकाश उर्फ पप्पू मंडल की तस्वीर

2. कमल महतो की उम्र 48 साल है इसी व्यक्ति ने तबरेज के खिलाफ चोरी की शिकायत लिखवाई थी. कमल ने 10 वीं तक पढ़ाई की है और रेलवे में गैंगमैन की नौकरी करता है. इसकी बेटी मोनिका ग्रेजुएशन कर रही है. हालांकि इस बारे में मोनिका का कहना है कि उसके पिता और बाकी लोगों ने तो बस चोर को देखा और शोर मचाया. उन्होंने ना तो तबरेज की पिटाई की और ना ही नारे लगवाए.

3. सुमंत महतो की उम्र 24 साल है ये कमल महतो का बेटा है. पुलिस का कहना है कि सुमंत ने ही सबसे पहले चो-चोर चिल्लाया था और लोगों को इकट्ठा किया था. इसने पिछले साल ही ITI का कोर्स पूरा किया और नौकरी की तलाश कर रहा है.

4. प्रेमचंद महली की उम्र 21 साल है पुलिस का कहना है कि वारदात वाली जगह पर प्रेमचंद भी मौजूद था. प्रेमचंद 10वीं कर पढ़ा है और सिमेंट की फैक्ट्री में काम करता है.

5. सोनाराम महली की उम्र 31 बरस है ये प्रेमचंद का चचेरा भाई है. ये भी 10वीं तक पढ़ा लिखा है और दिहाड़ी मज़दूरी करता है. हालांकि इसके बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि यह गांव में नहीं था तो पुलिस उसके पिता को कुशल महली को उठा कर ले गई. हलांकि सरायकेला एसपी का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

6. सत्यराम नायक 55 साल का है और दिहाड़ी मजदूर है. यह लोगों के घर में रंगाई-पुताई का काम करता है. पांचवीं के बाद इसने कोई पढ़ाई नहीं की है. सत्याराम की पत्नी का कहना है कि उसके पति वारदात वाली जगह पर थे लेकिन उन्होंने ना तो तबरेज की पिटाई की थी और ना ही उन्होंने किसी तरह के नारे लगवाए थे. उसका ये भी कहना है कि उसके पति के आमदनी से ही पूरा घर चलता था, अब वह जेल में हैं तो उसके सामने भुखमरी जैसे हालात हैं.

7. मदन नायक की उम्र 30 साल है यह सत्यनारायण का भतीजा है. इसने भी 5वीं के बाद कोई पढ़ाई नहीं की. कुछ दिनों पहले तक सीमेंट कारखाने में काम करता था लेकिन फिलहाल बेकार था. उसके बेटे प्रकाश का कहना है कि उसके पिता घटना वाली जगह पर तो थे लेकिन उन्होंने किसी के साथ मारपीट नहीं की.

8. भीम मंडल की उम्र 45 साल है और ये स्थानीय बाजार में पेटीज और पकौड़े बेचता है. इसकी भी पढ़ाई 5वीं से ज्यादा नहीं हुई है. भीम की पत्नी नंदिनी का कहना है कि वह सुबह पांच बजे सोकर उठे, तब उन्हें इस घटना के बारे में पता चला. तब उसके पति वारदात वाली जगह पर गए थे.

9. महेश माली की उम्र 28 साल है और यह 10वीं तक पढ़ा है. इसकी मां का कहना है कि महेश पढ़ाई करने रांची गया था वहां कुछ काम भी करता था. महेश ही पूरे घर का खर्च चलाता था. 18 जून को वह वारदात वाली जगह पर बस ये देखने गया था कि वहां हो क्या रहा है.

10. सोनामु प्रधान की उम्र 23 साल है वारदात वाले दिन के बाद से सोनामु का परिवार गांव में दिखाई नहीं दिया है. गांववालों के मुताबिक, सोनामु ने 10वीं तक पढ़ाई की है. उसने हाल ही में खेती के लिए एक ट्रैक्टर खरीदा था. इसके अलावा एक सेकेंड हैंड बोलेरो भी उसके पास है.

11. चामू नायक की उम्र 40 साल है और वह खेती करता है. इसके तीन बेटे हैं. चामू की पत्नी सारथी देवी का कहना है कि चामू 10वीं पास भी नहीं है. उनका कहना है कि वह न तो घटना वाली जगह पर मौजूद था और न ही उसने किसी पर हमला किया.

रांची: सरायकेला में भीड़ ने जबरन एक युवक तबरेज को जय श्रीराम और जय हनुमान का नारा लगवाया और इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. इस घटना के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संसद में जिक्र करते हुए झारखंड को बदनाम नहीं किया जाना चाहिए. इस मॉब लिंचिंग में पुलिस ने अबतक 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. जानिए क्या करते हैं इस मॉब लिंचिंग केस के 11 आरोपी.

पुलिस ने जिन 11 लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें से कुछ दिहाड़ी मजदूर हैं तो कुछ बेरोजगार हैं. उनमें से एक रेलवे में गैंगमैन है और किसान भी है. आरोपियों में ज्यादातर कम पढ़ लिखे लोग हैं. पकड़े गए लोगों की जानकारी इस प्रकार है.

know about accused of jharkhand mob lynching case
फेसबुक पेज पर प्रकाश उर्फ पप्पू मंडल की तस्वीर
1. प्रकाश उर्फ पप्पू मंडल इसकी उम्र 28 साल है पुलिस से सबसे पहले इसी को गिरफ्तार किया. प्रकाश की फेसबुक पर एक फोटो है जिसमें वह बीजेपी का गमझा लपेटे हुए है. लोगों का कहना है कि वह बीजेपी के लिए काम करता था. हालांकि पुलिस इससे इनकार करते हुए कहती है कि उसका किसी भी पार्टी या संगठन से कोई ताल्लुक नहीं है.
know about accused of jharkhand mob lynching case
फेसबुक पेज पर प्रकाश उर्फ पप्पू मंडल की तस्वीर

2. कमल महतो की उम्र 48 साल है इसी व्यक्ति ने तबरेज के खिलाफ चोरी की शिकायत लिखवाई थी. कमल ने 10 वीं तक पढ़ाई की है और रेलवे में गैंगमैन की नौकरी करता है. इसकी बेटी मोनिका ग्रेजुएशन कर रही है. हालांकि इस बारे में मोनिका का कहना है कि उसके पिता और बाकी लोगों ने तो बस चोर को देखा और शोर मचाया. उन्होंने ना तो तबरेज की पिटाई की और ना ही नारे लगवाए.

3. सुमंत महतो की उम्र 24 साल है ये कमल महतो का बेटा है. पुलिस का कहना है कि सुमंत ने ही सबसे पहले चो-चोर चिल्लाया था और लोगों को इकट्ठा किया था. इसने पिछले साल ही ITI का कोर्स पूरा किया और नौकरी की तलाश कर रहा है.

4. प्रेमचंद महली की उम्र 21 साल है पुलिस का कहना है कि वारदात वाली जगह पर प्रेमचंद भी मौजूद था. प्रेमचंद 10वीं कर पढ़ा है और सिमेंट की फैक्ट्री में काम करता है.

5. सोनाराम महली की उम्र 31 बरस है ये प्रेमचंद का चचेरा भाई है. ये भी 10वीं तक पढ़ा लिखा है और दिहाड़ी मज़दूरी करता है. हालांकि इसके बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि यह गांव में नहीं था तो पुलिस उसके पिता को कुशल महली को उठा कर ले गई. हलांकि सरायकेला एसपी का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

6. सत्यराम नायक 55 साल का है और दिहाड़ी मजदूर है. यह लोगों के घर में रंगाई-पुताई का काम करता है. पांचवीं के बाद इसने कोई पढ़ाई नहीं की है. सत्याराम की पत्नी का कहना है कि उसके पति वारदात वाली जगह पर थे लेकिन उन्होंने ना तो तबरेज की पिटाई की थी और ना ही उन्होंने किसी तरह के नारे लगवाए थे. उसका ये भी कहना है कि उसके पति के आमदनी से ही पूरा घर चलता था, अब वह जेल में हैं तो उसके सामने भुखमरी जैसे हालात हैं.

7. मदन नायक की उम्र 30 साल है यह सत्यनारायण का भतीजा है. इसने भी 5वीं के बाद कोई पढ़ाई नहीं की. कुछ दिनों पहले तक सीमेंट कारखाने में काम करता था लेकिन फिलहाल बेकार था. उसके बेटे प्रकाश का कहना है कि उसके पिता घटना वाली जगह पर तो थे लेकिन उन्होंने किसी के साथ मारपीट नहीं की.

8. भीम मंडल की उम्र 45 साल है और ये स्थानीय बाजार में पेटीज और पकौड़े बेचता है. इसकी भी पढ़ाई 5वीं से ज्यादा नहीं हुई है. भीम की पत्नी नंदिनी का कहना है कि वह सुबह पांच बजे सोकर उठे, तब उन्हें इस घटना के बारे में पता चला. तब उसके पति वारदात वाली जगह पर गए थे.

9. महेश माली की उम्र 28 साल है और यह 10वीं तक पढ़ा है. इसकी मां का कहना है कि महेश पढ़ाई करने रांची गया था वहां कुछ काम भी करता था. महेश ही पूरे घर का खर्च चलाता था. 18 जून को वह वारदात वाली जगह पर बस ये देखने गया था कि वहां हो क्या रहा है.

10. सोनामु प्रधान की उम्र 23 साल है वारदात वाले दिन के बाद से सोनामु का परिवार गांव में दिखाई नहीं दिया है. गांववालों के मुताबिक, सोनामु ने 10वीं तक पढ़ाई की है. उसने हाल ही में खेती के लिए एक ट्रैक्टर खरीदा था. इसके अलावा एक सेकेंड हैंड बोलेरो भी उसके पास है.

11. चामू नायक की उम्र 40 साल है और वह खेती करता है. इसके तीन बेटे हैं. चामू की पत्नी सारथी देवी का कहना है कि चामू 10वीं पास भी नहीं है. उनका कहना है कि वह न तो घटना वाली जगह पर मौजूद था और न ही उसने किसी पर हमला किया.

Intro:Body:

रांची: सरायकेला में भीड़ ने जबरन एक युवक तबरेज को जय श्रीराम और जय हनुमान का नारा लगवाया और इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. इस घटना के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संसद में जिक्र करते हुए झारखंड को बदनाम नहीं किया जाना चाहिए. इस मॉब लिंचिंग में पुलिस ने अबतक 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. जानिए क्या करते हैं इस मॉब लिंचिंग केस के 11 आरोपी.

पुलिस ने जिन 11 लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें से कुछ दिहाड़ी मजदूर हैं तो कुछ बेरोजगार हैं. उनमें से एक रेलवे में गैंगमैन है और किसान भी है. आरोपियों में ज्यादातर कम पढ़ लिखे लोग हैं. पकड़े गए लोगों की जानकारी इस प्रकार है.

1. प्रकाश उर्फ पप्पू मंडल इसकी उम्र 28 साल है पुलिस से सबसे पहले इसी को गिरफ्तार किया. प्रकाश की फेसबुक पर एक फोटो है जिसमें वह बीजेपी का गमझा लपेटे हुए है. लोगों का कहना है कि वह बीजेपी के लिए काम करता था. हालांकि पुलिस इससे इनकार करते हुए कहती है कि उसका किसी भी पार्टी या संगठन से कोई ताल्लुक नहीं है.



2. कमल महतो की उम्र 48 साल है इसी व्यक्ति ने तबरेज के खिलाफ चोरी की शिकायत लिखवाई थी. कमल ने 10 वीं तक पढ़ाई की है और रेलवे में गैंगमैन की नौकरी करता है. इसकी बेटी मोनिका ग्रेजुएशन कर रही है. हालांकि इस बारे में मोनिका का कहना है कि उसके पिता और बाकी लोगों ने तो बस चोर को देखा और शोर मचाया. उन्होंने ना तो तबरेज की पिटाई की और ना ही नारे लगवाए.

3. सुमंत महतो की उम्र 24 साल है ये कमल महतो का बेटा है. पुलिस का कहना है कि सुमंत ने ही सबसे पहले चो-चोर चिल्लाया था और लोगों को इकट्ठा किया था. इसने पिछले साल ही ITI का कोर्स पूरा किया और नौकरी की तलाश कर रहा है.

4. प्रेमचंद महली की उम्र 21 साल है पुलिस का कहना है कि वारदात वाली जगह पर प्रेमचंद भी मौजूद था. प्रेमचंद 10वीं कर पढ़ा है और सिमेंट की फैक्ट्री में काम करता है. 

5. सोनाराम महली की उम्र 31 बरस है ये प्रेमचंद का चचेरा भाई है. ये भी 10वीं तक पढ़ा लिखा है और दिहाड़ी मज़दूरी करता है. हालांकि इसके बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि यह गांव में नहीं था तो पुलिस उसके पिता को कुशल महली को उठा कर ले गई. हलांकि सरायकेला एसपी का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

6. सत्यराम नायक 55 साल का है और दिहाड़ी मजदूर है. यह लोगों के घर में रंगाई-पुताई का काम करता है. पांचवीं के बाद इसने कोई पढ़ाई नहीं की है. सत्याराम की पत्नी का कहना है कि उसके पति वारदात वाली जगह पर थे लेकिन उन्होंने ना तो तबरेज की पिटाई की थी और ना ही उन्होंने किसी तरह के नारे लगवाए थे. उसका ये भी कहना है कि उसके पति के आमदनी से ही पूरा घर चलता था, अब वह जेल में हैं तो उसके सामने भुखमरी जैसे हालात हैं. 

7. मदन नायक की उम्र 30 साल है यह सत्यनारायण का भतीजा है. इसने भी 5वीं के बाद कोई पढ़ाई नहीं की. कुछ दिनों पहले तक सीमेंट कारखाने में काम करता था लेकिन फिलहाल बेकार था. उसके बेटे प्रकाश का कहना है कि उसके पिता घटना वाली जगह पर तो थे लेकिन उन्होंने किसी के साथ मारपीट नहीं की.

8. भीम मंडल की उम्र 45 साल है और ये स्थानीय बाजार में पेटीज और पकौड़े बेचता है. इसकी भी पढ़ाई 5वीं से ज्यादा नहीं हुई है. भीम की पत्नी नंदिनी का कहना है कि वह सुबह पांच बजे सोकर उठे, तब उन्हें इस घटना के बारे में पता चला. तब उसके पति वारदात वाली जगह पर गए थे.

9. महेश माली की उम्र 28 साल है और यह 10वीं तक पढ़ा है. इसकी मां का कहना है कि महेश पढ़ाई करने रांची गया था वहां कुछ काम भी करता था. महेश ही पूरे घर का खर्च चलाता था. 18 जून को वह वारदात वाली जगह पर बस ये देखने गया था कि वहां हो क्या रहा है.

10. सोनामु प्रधान की उम्र 23 साल है वारदात वाले दिन के बाद से सोनामु का परिवार गांव में दिखाई नहीं दिया है. गांववालों के मुताबिक, सोनामु ने 10वीं तक पढ़ाई की है. उसने हाल ही में खेती के लिए एक ट्रैक्टर खरीदा था. इसके अलावा एक सेकेंड हैंड बोलेरो भी उसके पास है.

11. चामू नायक की उम्र 40 साल है और वह खेती करता है. इसके तीन बेटे हैं. चामू की पत्नी सारथी देवी का कहना है कि चामू 10वीं पास भी नहीं है. उनका कहना है कि वह न तो घटना वाली जगह पर मौजूद था और न ही उसने किसी पर हमला किया.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.