रांची: 17 फरवरी को हरमू मैदान में झारखंड विकास मोर्चा लोकसभा सम्मेलन का आयोजन करेगी. इससे पहले जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने दावा किया है कि लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ ही होंगे. इसके लिए सभी को तैयार रहना होगा.
जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जो सूचनाएं मिल रही है, उसके आधार पर लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ हो सकते हैं. जिसे लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार नापतोल कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार को दोनों चुनाव एक साथ कराने में थोड़ा भी लाभ महसूस होगा तो चुनाव एक साथ ही होंगे.
हालांकि, बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अभी तक सत्ता पक्ष के लोग चुनाव आयोग से कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं. इसलिए अभी 99% दोनों चुनाव एक साथ होने की संभावना है. उन्होंने ये भी कहा कि हर स्थिति में पार्टी चुनाव लड़ने के लिए तैयार है और उसी के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार किया जा रहा है.
वहीं, पूर्व मंत्री और पार्टी के महासचिव बंधु तिर्की ने कहा कि वर्तमान में बाबूलाल मरांडी को सभी ने नेता मान लिया है और वह एक विचारधारा है. साथ ही युवाओं के लिए एक आईकॉन है. यही वजह है कि आज बाबूलाल मरांडी पर सभी को भरोसा है. उन्होंने कहा इसी को ध्यान में रखते हुए 17 फरवरी को हरमू मैदान में लोकसभा सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जिसमें जेवीएम के सभी कार्यकर्ता और नेता शामिल होंगे. जिसमें सभी को आगामी चुनाव के लिए दिशा निर्देश दिए जाएंगे.