रांची: लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद प्रदेश में विपक्षी दल अपने-अपने कुनबे में बैठकर हार की समीक्षा करने में जुट गए हैं. इसी क्रम में सोमवार को झारखंड विकास मोर्चा की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई है. जिसमें पार्टी के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के अलावा पार्टी के केंद्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की और अन्य नेता मौजूद है.
दरअसल, राज्य की 14 में से 2 लोकसभा सीटों पर महागठबंधन के प्लेटफार्म के तहत झाविमो के उम्मीदवार चुनाव में खड़े हुए थे. पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी और केंद्रीय महासचिव प्रदीप यादव कोडरमा और गोड्डा से चुनाव मैदान में थे और उन्हें बीजेपी के उम्मीदवारों ने करारी शिकस्त दी. इतना ही नहीं झारखंड विधानसभा में 2 विधायकों वाले इस दल के दोनों विधायक फिलहाल पार्टी से अलग-थलग पड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग सड़क हादसे में लोगों की मौत पर CM रघुवर दास ने जताया दुख
जेवीएम के एक विधायक प्रकाश राम को पार्टी ने निलंबित कर रखा है. वहीं दूसरे विधायक प्रदीप यादव पार्टी की महिला नेत्री के साथ छेड़छाड़ मामले में आरोपी हैं. उसी के बाद उन्होंने खुद को पार्टी के पद से अलग कर रखा है. इससे पहले रविवार को पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारियों की एक बैठक संपन्न हुई है. सोमवार को हो रही केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक के दौरान पार्टी अपनी भविष्य की रणनीति तय करेगी.