रांची: रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव से मिलने बांका के सांसद जयप्रकाश नारायण यादव और झारखंड के कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह पहुंचे. लालू यादव से मिलने के बाद बांका सांसद जेपी यादव ने बताया कि वो लालू जी के स्वास्थ्य को जानने के लिए मिलने आए थे.
सांसद ने बताया कि उनसे मुलाकात हुई लालू जी को कई बीमारियां हैं और वह कई बीमारियों से अभी भी गंभीर रूप से ग्रसित हैं. उन्होंने कहा कि लालू अभी भी स्वस्थ नहीं है. देश के महान हस्ती और गरीबों की आन बान शान लालू यादव जल्द ठीक हो इसकी वो दुआ करते हैं.
राजनीतिक मुद्दे पर सांसद ने बताया कि राजनीतिक मुद्दों पर कुछ विशेष बात तो नहीं हुई, लेकिन जब वक्त आएगा तो उनका शीर्ष नेतृत्व इस बात की घोषणा अवश्य करेगा. लाठीचार्ज मामले पर राजद सांसद जेपी यादव ने बताया कि जिस प्रकार जगदेव प्रसाद सिंह की जयंती मनाने वाले लोगों पर लाठीचार्ज की गई है. यह कहीं न कहीं सरकार की तानाशाही को दिखाता है और इसका जवाब आनेवाले चुनाव में जनता जरूर देगी.
लालू से मिलकर निकले झारखंड के कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने बताया कि कांग्रेस और राजद हमेशा ही एक-दूसरे के सहयोगी रहे हैं. उसको लेकर भी चर्चा हुई है और कुछ राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई. आरपीएन सिंह ने कहा कि अगर आजसू महागठबंधन में आना चाहती है तो विचार करेंगे. आजसू अभी सरकार में है अगर वह विपक्ष में आती है तो महागठबंधन इस पर विचार अवश्य करेगी.