रांची: प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पश्चिम बंगाल में डॉक्टर कि पिटाई के बाद देशभर के डॉक्टरों की हड़ताल पर बीजेपी को कटघरे में खड़ा किया है. पार्टी ने साफ कहा कि पहले भी डॉक्टरों के साथ हाथापाई और मारपीट जैसी घटनाएं हुई है. लेकिन इस तरह देश भर में कार्य बहिष्कार की घटना नहीं हुई.
जेएमएम के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने शुक्रवार को कहा कि पूरे देश में डॉक्टर्स के साथ सबसे ज्यादा घटनाएं महाराष्ट्र में रिपोर्ट की जाती है. हाल में ही महाराष्ट्र में एक ट्राइबल डॉक्टर ने मानसिक प्रताड़ना की वजह से कथित रूप से आत्महत्या कर ली लेकिन उस मामले में कोई आवाज नहीं उठी.
ये भी पढ़ें- आदिवासी संगठनों का रांची बंद, राजधानी में हालात सामान्य, SSP खुद कर रहे मॉनिटरिंग
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पश्चिम बंगाल की घटना विशुद्ध रूप से वहां के लॉ एंड ऑर्डर की प्रॉब्लम है. यह कई राज्यों में देखने को भी मिलता है लेकिन आज तक इस तरह देश भर में बातें नहीं बिगड़ी. उन्होंने कहा कि जिस तरह केंद्र में मंत्री हर्षवर्धन का बयान आया और उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार को कठघरे में लिया यह अपने आप में दुर्भाग्यपूर्ण है. बता दें कि पश्चिम बंगाल की घटना के बाद झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में भी जूनियर डॉक्टर डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार किया है.