नई दिल्ली/रांची: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर झारखंड में महागठबंधन के फॉर्मूले पर बैठक हुई. इस बैठक में जेएमएम नेता हेमंत सोरेन, झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार और झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह मौजूद रहे.
बैठक के बाद बाहर निकले महागठबंधन के नेताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि झारखंड फॉर्मूला तैयार हो गया है. कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बड़े भाई की भूमिका रहेगी. वहीं, विधानसभा चुनाव में जेएमएम बड़ी पार्टी रहेगी. विधानसभा चुनाव हेमंत सोरेन के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. आरपीएन सिंह ने कहा कि कौन कितनी सीट और किस सीट से लड़ेगा, इसका ऐलान कुछ दिन बाद होगा
सूत्रों के अनुसार झारखंड के 14 लोकसभा सीट में से कांग्रेस 7, जेएमएम 4, जेवीएम 2 और आरजेडी 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी. जानकारी के अनुसार झामुमो अपनी दो सिटिंग सीटें दुमका और राजमहल के अलावा गिरिडीह और खूंटी पर भी नजर बनाए हुए है. वही झारखंड विकास मोर्चा को कोडरमा और पलामू सीट दिए जाने की बात सामने आ रही है. जबकि राजद को चतरा लोकसभा सीट मिलेगी.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महागठबंधन के इस इक्वेशन पर सहमति बन गई है लेकिन इसको लेकर औपचारिक घोषणा अभी तुरंत नहीं की जाएगी.