रांचीः मंत्री सीपी सिंह का कहना है कि देश की जनता बीजेपी के साथ है. वो चाहती है कि देश में एकबार फिर से नरेंद्र मोदी सरकार बने. उन्होंने कहा कि पहले चरण की सभी सीटों पर बीजेपी अपना परचम लहराएगी. उनसे बात की वरिष्ठ सहयोगी राजेश कुमार सिंह ने.
मंत्री सीपी सिंह ने रांची में पदयात्रा की और पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. उन्होंने कहा कि हर जगह जनता साथ दे रही है. विपक्ष के नेता केवल झूठे आरोप लगा रहे हैं. देश में बीजेपी की लहर है.
पहले चरण में हो रहे मतदान को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी सभी जगहों पर जीत हासिल कर रही है. विपक्षी प्रत्याशी कहीं भी मुकाबले में नहीं हैं. हर जगह जनता बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में है.