नई दिल्ली: झारखंड के विपक्षी महागठबंधन में गोड्डा लोकसभा सीट को लेकर रार जारी है. जेवीएण से प्रदीप यादव और कांग्रेस से फुरकान अंसारी चुनाव लड़ना चाहते हैं. फुरकान अंसरी के बेटे और कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी इन दिनों दिल्ली में हैं और कांग्रेस के आला नेताओं से मिलकर अपनी दावेदारी में दलील और तथ्य पेश कर रहे हैं.
इरफान अंसारी ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से मुलाकात की और गोड्डा सीट और वहां की जमीनी सच्चाई बतायी है. हमारे शीर्ष नेतृत्व को सही फीडबैक नहीं दिया गया था. उन्होंने कहा कि मैंने जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मराण्डी से भी मुलाकात की और अपनी भावना से अवगत कराया. बाबूलाल मरांडी का रुख सॉफ्ट लगा और उन्होंने कहा कि हम लोग अल्पसंख्यक विरोधी नहीं है और अल्पसंख्यक का सम्मान करते हैं.
इरफान अंसारी ने कहा कि गोड्डा में आज सभी ने रोजा रखा है कि फुरकान अंसारी वहां से चुनाव लड़ें, अगर गोड्डा सीट पर कांग्रेस का उम्मीदवार खड़ा नहीं हुआ तो बिहार, पश्चिम बंगाल सहित झारखंड के सभी 14 सीट पर कांग्रेस की हार होगी. इरफान अंसारी ने कहा कि उम्मीद है कि गोड्डा सीट कांग्रेस के खाते में आएगी, जल्द रास्ता निकलेगा, मैं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मिलूंगा और गोड्डा की जमीनी हकीकत बताऊंगा.