नई दिल्ली: झारखंड में कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि पहले हम लोगों ने झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों के लिए स्क्रीनिंग की थी लेकिन झारखंड में कांग्रेस को 7 सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ना है, इसलिए आज उन 7 सीटों के लिए फिर से सक्रीनिंग की गयी है.
आलमगीर आलम ने कहा कि 7 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दी जायेगी. 2 अप्रैल को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी और औपचारिक एलान उम्मीदवारों का हो जाएगा. किसी सीट पर 2 तो किसी सीट पर 3 उम्मीदवार के नाम भेजे गए हैं. 7 सीट पर 7 उम्मीदवार कौन होंगे इसपर मुहर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लगेगी. आलमगिर आलम ने कहा कि इसबार कुछ नए उम्मीदवार को भी लोकसभा चुनाव कांग्रेस लड़वा सकती है.
वहीं, झारखंड महागठबंधन में कांग्रेस को चतरा और राजद को पलामू सीट मिली है, लेकिन राजद शुरू से पलामू और चतरा सीट मांग रही थी, राजद चतरा में भी उम्मीदवार उतार रही है, आलमगीर आलम से पूछा गया कि क्या पलामू में कांग्रेस उम्मीदवार उतारेगी तो उन्होंने की कहा कि पलामू में उम्मीदवार नहीं उतारेंगे.
वहीं, कांग्रेस के कुछ नेता जो लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे, उन्हें लगता है कि सूचना मिल गयी है कि टिकट नहीं मिलेगा, इसके बाद से कुछ नेता पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे है, इसपर आलमगीर आलम ने कहा कि जो लोग टिकट की आस में थे लेकिन जिनको नहीं मिलेगा उनके मन को चोट लगी होगी लेकिन कांग्रेस के सभी नेता एकजुट हैं और महागठबंधन के सभी प्रत्याशी को जिताने का काम करेंगे.