रांचीः आज विश्व योग दिवस है. पूरी दुनिया में लोग इसे मना रहे हैं. देश भर में व्यापक पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची में हजारों लोगों के साथ योग किया.
रांची के प्रभात तारा मैदान में अहले सुबह से ही लोगों का जमावड़ा हो गया है. काफी संख्या में लोग पहुंच चुके हैं. सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ योग किया. इस मौके पर पीएम मोदी लोगों को योग के फायदे के बारे में भी बताएंगे.