ETV Bharat / state

नेटबॉल कैम्प में हुनर को तराश रही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, नहीं ली कोई भी सरकारी मदद - Netball Training

एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अपने जुनून से 500 बच्चों को तराश कर नेटबॉल का प्रशिक्षण दे रही हैं. वह चाहती हैं कि झारखंड से ऐसे खिलाड़ी पैदा हों जो देश और राज्य का नाम रोशन करें.

नेटबॉल कैम्प का आयोजन
author img

By

Published : May 26, 2019, 3:00 PM IST

गोड्डा: इंटरनेशनल नेटबॉल खिलाड़ी मोनालिसा गोड्डा कॉलेज मैदान में 500 बच्चों को नेटबॉल का हुनर सिखा रहीं हैं, जिनकी उम्र 10-18 साल है. इनमें कई ऐसे बच्चे हैं जिन्हें छोटी उम्र में ही जूनियर और सब जूनियर लेवल पर राज्य समेत देश के लिए खेलने का सौभाग्य प्राप्त किया है.

नेटबॉल कैम्प का आयोजन

इन बच्चों को एक बेहतर खिलाड़ी बनाने के लिए मोनालिसा के अलावा गुंजन अपना पसीना बहा रही हैं. इन दो खिलाड़ियों का जुनून ही है अच्छे खिलाड़ी पैदा करना वह भी बिना किसी सरकारी मदद के. इसके लिए वह 500 चुनिंदा खिलाड़ियों कैंप में दिन रात प्रशिक्षण देतीं हैं.

मोनालिसा खुद इतनी गरीबी में पली हैं कि वह वीजा तक नहीं बनवा पाई थी. इस वजह से उन्हें विदेशी दौरे से वंचित रहना पड़ा था. अब मोनालिसा का जुनून है कि वह हुनर को तराशे और नए खिलाड़ियों को पैदा करें.

गोड्डा: इंटरनेशनल नेटबॉल खिलाड़ी मोनालिसा गोड्डा कॉलेज मैदान में 500 बच्चों को नेटबॉल का हुनर सिखा रहीं हैं, जिनकी उम्र 10-18 साल है. इनमें कई ऐसे बच्चे हैं जिन्हें छोटी उम्र में ही जूनियर और सब जूनियर लेवल पर राज्य समेत देश के लिए खेलने का सौभाग्य प्राप्त किया है.

नेटबॉल कैम्प का आयोजन

इन बच्चों को एक बेहतर खिलाड़ी बनाने के लिए मोनालिसा के अलावा गुंजन अपना पसीना बहा रही हैं. इन दो खिलाड़ियों का जुनून ही है अच्छे खिलाड़ी पैदा करना वह भी बिना किसी सरकारी मदद के. इसके लिए वह 500 चुनिंदा खिलाड़ियों कैंप में दिन रात प्रशिक्षण देतीं हैं.

मोनालिसा खुद इतनी गरीबी में पली हैं कि वह वीजा तक नहीं बनवा पाई थी. इस वजह से उन्हें विदेशी दौरे से वंचित रहना पड़ा था. अब मोनालिसा का जुनून है कि वह हुनर को तराशे और नए खिलाड़ियों को पैदा करें.

Intro:एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी का जुनून,500 बच्चों को तराश कर बना रहे नेट बाल हुनरमंद खिलाड़ी,राज्य व देश के लिए खेलेंगे


Body:गोड्डा के कॉलेज मैदान में 500 खिलाडियों की जिसमे 10 साल से लेकर 18 साल के लड़के लडकिया है।उन्हें नेट बाल का हुनर सिखाया जा रहा है।इनमें कई बच्चे।ऐसे है जिसने छोटी उम्र में ही जूनियर व सब जूनियर लेवल पर राज्य व देश के लिए खेलने का सौभाग्य प्राप्त किया है।
लेकिन इन बच्चों को इस मुकाम तक फुव्हने मे जिसकी महती भमिका है उसमें दो खिलाड़ी का बड़ा योगदान है।एक नाम मोनालिशा का है जो खुद ही नेटबाल की इंटरनेशनल खिलाड़ी है।दूसरा गुंजन जहा जो नेशनल नेट बाल प्लेयर है।
इन दो खिलाड़ियों का जुनून ही है कि बगैर किसी सरकारी मदद के 500 चुनिंदा खिलाड़ियों को कैम्प में दिन रात प्रशिक्षण देते है और यही से झारखण्ड टीम निकलती है जो राष्ट्रीय प्रतियोगिता का हस्स बनती है।सारा खर्च आम सहयोग से जमा कर करती है
क्योंकि मोनालिशा खुद इतनी गरीबी में पली है कि खुद का वीसा नही बनने के कारण बिदेशी दौरे से वंचित रह चुकी है।ऐसे में उसका जुनून बस हुनर जो तराशने का है जी वह बखुबी निभा रही है ।
bt-मोनालिशा-इंटरनेशनल नेट बॉल प्लेयर
bt-रंजीत कुजुर-जोल खेल पदाधिकारी,गोड्डा


Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.