ETV Bharat / state

रांचीः दो धड़ों में बंटी झारखंड कांग्रेस, किसके भरोसे चुनाव लड़ेगी पार्टी, संशय बरकरार

विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस सक्रिय नजर नहीं आ रहा है. वजह है संगठन का दो गुटों में बंटा होना. लोकसभा चुनाव के बाद ये बातें खुलकर सामने आने लगा है.

author img

By

Published : Jun 25, 2019, 10:00 PM IST

कॉन्सेप्ट इमेज

रांची: लोकसभा चुनाव में हार के दर्द से अब तक कांग्रेस उबरती नजर नहीं आ रही है. जिसका नतीजा है कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए संगठन में कोई हलचल नहीं है. एक तरफ सत्तारूढ़ बीजेपी चुनावी तैयारी में जुट गई है. तो दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस दो फाड़ हो चुका है. प्रदेश अध्यक्ष को हटाने की मांग की जा रही है. ऐसे में प्रदेश में कांग्रेस पार्टी किसके नेतृत्व और भरोसे पर चुनाव लड़ेगी. इस पर संशय बना हुआ है.

देखें पूरी खबर

विधानसभा चुनाव में महज कुछ महीने बचे हैं, लेकिन अन्य दलों की तरह विपक्ष की कांग्रेस पार्टी में चुनावी हलचल नहीं है. हालांकि मुद्दों को लेकर पार्टी की ओर से सड़क पर उतरकर आंदोलन तो किया जा रहा है. लेकिन चुनाव के लिए संगठन की मजबूती को दरकिनार कर दिया गया है. पिछले दिनों झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह की बैठक के दौरान दो गुटों में बंटी प्रदेश कांग्रेस का जो चेहरा सामने आया. उससे जहां पार्टी की जमकर किरकिरी हुई है. तो वहीं आगामी चुनाव में पार्टी को इस घटना के बाद नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- रोजगार की आस में दी थी जमीन, अब 'जहरीली हवा' के बीच जीवन जीने को मजबूर


प्रदेश कांग्रेस की वर्तमान स्थिति को लेकर प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के खिलाफ बने गुट का मानना है कि जब सेनापति ही नदारद रहे तो सैनिकों का क्या हाल होगा. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा है कि सत्तारूढ़ बीजेपी हो या फिर अन्य विपक्षी दल सभी आगामी चुनाव की तैयारियों में लगे हैं. लेकिन प्रदेश अध्यक्ष नदारद हैं और कार्यकर्ताओं से कटे हुए हैं. ऐसे में जिस तरह से लोकसभा चुनाव में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. अगर अध्यक्ष पद पर डॉ अजय कुमार बने रहते हैं. तो आगामी विधानसभा चुनाव में इससे भी खराब दुर्दशा पार्टी को झेलनी पड़ेगी.

लेकिन प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय के नेतृत्व में जन मुद्दों को लेकर संगठन की ओर से सड़क पर उतर कर आंदोलन भी किया जा रहा है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष के नदारद होने के आरोपों को खारिज करते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष लगातार कार्यकर्ताओं से जुड़े हुए हैं और जुलाई के पहले सप्ताह में संगठन की मजबूती के लिए बैठकें की जाएंगी. उन्होंने कहा है कि फिलहाल प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली में हैं और जल्द ही उनके नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में संगठन पुरजोर तरीके से जुट जाएगा.

रांची: लोकसभा चुनाव में हार के दर्द से अब तक कांग्रेस उबरती नजर नहीं आ रही है. जिसका नतीजा है कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए संगठन में कोई हलचल नहीं है. एक तरफ सत्तारूढ़ बीजेपी चुनावी तैयारी में जुट गई है. तो दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस दो फाड़ हो चुका है. प्रदेश अध्यक्ष को हटाने की मांग की जा रही है. ऐसे में प्रदेश में कांग्रेस पार्टी किसके नेतृत्व और भरोसे पर चुनाव लड़ेगी. इस पर संशय बना हुआ है.

देखें पूरी खबर

विधानसभा चुनाव में महज कुछ महीने बचे हैं, लेकिन अन्य दलों की तरह विपक्ष की कांग्रेस पार्टी में चुनावी हलचल नहीं है. हालांकि मुद्दों को लेकर पार्टी की ओर से सड़क पर उतरकर आंदोलन तो किया जा रहा है. लेकिन चुनाव के लिए संगठन की मजबूती को दरकिनार कर दिया गया है. पिछले दिनों झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह की बैठक के दौरान दो गुटों में बंटी प्रदेश कांग्रेस का जो चेहरा सामने आया. उससे जहां पार्टी की जमकर किरकिरी हुई है. तो वहीं आगामी चुनाव में पार्टी को इस घटना के बाद नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- रोजगार की आस में दी थी जमीन, अब 'जहरीली हवा' के बीच जीवन जीने को मजबूर


प्रदेश कांग्रेस की वर्तमान स्थिति को लेकर प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के खिलाफ बने गुट का मानना है कि जब सेनापति ही नदारद रहे तो सैनिकों का क्या हाल होगा. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा है कि सत्तारूढ़ बीजेपी हो या फिर अन्य विपक्षी दल सभी आगामी चुनाव की तैयारियों में लगे हैं. लेकिन प्रदेश अध्यक्ष नदारद हैं और कार्यकर्ताओं से कटे हुए हैं. ऐसे में जिस तरह से लोकसभा चुनाव में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. अगर अध्यक्ष पद पर डॉ अजय कुमार बने रहते हैं. तो आगामी विधानसभा चुनाव में इससे भी खराब दुर्दशा पार्टी को झेलनी पड़ेगी.

लेकिन प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय के नेतृत्व में जन मुद्दों को लेकर संगठन की ओर से सड़क पर उतर कर आंदोलन भी किया जा रहा है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष के नदारद होने के आरोपों को खारिज करते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष लगातार कार्यकर्ताओं से जुड़े हुए हैं और जुलाई के पहले सप्ताह में संगठन की मजबूती के लिए बैठकें की जाएंगी. उन्होंने कहा है कि फिलहाल प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली में हैं और जल्द ही उनके नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में संगठन पुरजोर तरीके से जुट जाएगा.

Intro:रांची.लोकसभा चुनाव में हार के दर्द से अब तक कांग्रेस नहीं उभरती नजर आ रही है. जिसका नतीजा है कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए संगठन में हलचल नजर नहीं आ रही है. एक तरफ सत्तारूढ़ बीजेपी लगातार चुनावी तैयारी में जुट गई है.तो दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस दो फाड़ हो चुका है और प्रदेश अध्यक्ष को हटाने की मांग की जा रही है.ऐसे में प्रदेश में कांग्रेस पार्टी किसके नेतृत्व और भरोसे पर चुनाव लड़ेगी. इस पर संशय बना हुआ है.


Body:आगामी विधानसभा चुनाव में महज कुछ महीने बचे हुए हैं. लेकिन अन्य दलों की तरह विपक्ष की कांग्रेस पार्टी में चुनावी हलचल नजर नहीं आ रही है. हालांकि जन मुद्दों को लेकर पार्टी की ओर से सड़क पर उतरकर आंदोलन तो किया जा रहा है. लेकिन चुनाव के लिए संगठन की मजबूती को दरकिनार कर दिया गया है. पिछले दिनों झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह के बैठक के दौरान दो गुटों में बटी प्रदेश कांग्रेस का जो चेहरा सामने आया. उससे जहां पार्टी की जमकर किरकिरी हुई है. तो वही आगामी चुनाव में पार्टी को इस घटना के बाद नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.

प्रदेश कांग्रेस की वर्तमान स्थिति को लेकर प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के खिलाफ बने गुट का मानना है कि जब सेनापति ही नदारद रहे तो सैनिकों का क्या हाल होगा. यह समझा जा सकता है.ऐसे में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा है कि सत्तारूढ़ बीजेपी हो या फिर अन्य विपक्षी दल सभी आगामी चुनाव की तैयारियों में लगे हैं. लेकिन प्रदेश अध्यक्ष नदारद हैं और कार्यकर्ताओं से कटे हुए हैं.ऐसे में जिस तरह से लोकसभा चुनाव में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. अगर अध्यक्ष पद पर डॉ अजय कुमार बने रहते हैं. तो आगामी विधानसभा चुनाव में इससे भी खराब दुर्दशा पार्टी को झेलनी पड़ेगी.




Conclusion:लेकिन प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय के नेतृत्व में जन मुद्दों को लेकर संगठन की ओर से सड़क पर उतर कर आंदोलन भी किया जा रहा है.वंही प्रदेश अध्यक्ष के नदारद होने के आरोपों को खारिज करते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष लगातार कार्यकर्ताओं से जुड़े हुए हैं और जुलाई के पहले सप्ताह में संगठन की मजबूती के लिए बैठकें की जाएगी. उन्होंने कहा है कि फिलहाल प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली में है और जल्द ही उनके नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में संगठन पुरजोर तरीके से जुट जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.