रांची: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राज्य के सभी जिलों में तैनात जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर नॉमिनेशन फाइलिंग प्रोसेस बताया गया. इस दौरान नॉमिनेशन के अलग-अलग पहलू और सिंबल आवंटित करने से जुड़ी तकनीकी जानकारियां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दी गई.
हजारीबाग के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि उम्मीदवार के हस्ताक्षर में किसी तरह की खामियां चूक होने पर नामांकन पत्र खारिज किया जा सकता है कि नहीं. इस पर आयोग ने स्पष्ट किया कि नामांकन पत्र को उस आधार पर खारिज नहीं किया जा सकता है.
वहीं, चतरा के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पूछा कि नॉमिनेशन पेपर फाइल होने से लेकर उसकी स्कूटनी तक की प्रक्रिया से जुड़ी चेक लिस्ट कब तक निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगी. वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान ईवीएम और वीवीपैट से संबंधित प्रश्न का समाधान भी निर्वाचन आयोग के द्वारा किया गया.
इस दौरान कंट्रोल यूनिट या बैलट यूनिट के फेल होने पर से जुड़े सवाल पर निर्वाचन आयोग ने बताया गया कि इस स्थिति में कंट्रोल यूनिट और बैलट यूनिट और वीवीपैट तीनों को तत्काल बदला जाएगा. मॉक पोल के माध्यम से टेस्टिंग के बाद फिर से पोलिंग शुरू करा दी जाएगी. लेकिन अगर सिर्फ वीवीपैट में किसी कारण से खराबी आती है तो सिर्फ उसे ही बदला जाएगा. इसके लिए मॉक पोल नहीं होगा.