रांची: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी है क्योंकि अक्टूबर माह में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले एक टेस्ट मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में आयोजित किए जाने को लेकर हरी झंडी मिल गई है. हालांकि, इस संबंध में पहले जेएससीए की ओर से कंफर्मेशन नहीं दिया गया था. लेकिन बीसीसीआई द्वारा जेएससीए को पत्र के माध्यम से इसकी जानकारी दे दी गई है.
जेएससीए स्टेडियम में अक्टूबर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की टीम टी-20 और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने सितंबर में भारत आ रही है. सूचना मिली है कि इन तीनों टेस्ट मैचों में से दूसरा टेस्ट मैच जेएससीए स्टेडियम रांची में खेला जाएगा. तारीख की घोषणा हो चुकी है बीसीसीआई द्वारा जेएससीए को इस संबंध में निर्देश भी जारी किया है.
ये भी पढ़ें- लोस चुनाव में करारी हार के बाद महागठबंधन को साथ लेकर चलेगा JMM, जानिए क्या है वजह
ये टेस्ट मैच 10 से 14 अक्टूबर तक खेला जाना है. हालांकि इसकी सूचना पहले ही आ गई थी. लेकिन झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने अधिकारिक पुष्टि इस संबंध में नहीं किया था. इधर, सोमवार को जेएससीए के उपाध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि इस मैच को लेकर झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन पूरी तरह तैयार है. स्टेडियम में भी विभिन्न स्तर की तैयारियां की जा रही है.