ETV Bharat / state

गंगा किनारे धड़ल्ले से हो रहा अवैध कारोबार, पत्थर माफिया हो रहे मालामाल - stone mafia

जिले में गंगा किनारे अवैध रूप से पत्थर माफिया गिट्टी और चिप्स की डंपिग कर रहे . जिससे गंगा गाद में समाती जा रही और सुकुड़ती जा रही है. बावजूद प्रशासन इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा.

पत्थर माफिया हो रहे मालामाल
author img

By

Published : Feb 27, 2019, 12:50 PM IST

सहिबगंज: गंगा किनारे अवैध तरीके से चिप्स, गिट्टी का डंपिंग धड़ल्ले से हो रहा. जिसे रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार कोशिश कर रही. लेकिन एक दिन की कार्रवाई के बाद फिर वही सिलसिला चालू हो जाता है और माफिया गंगा को प्रदूषित करने में कोई कसर नहीं छोड़ती है. यही वजह है कि गंगा में गाद अधिकाधिक रूप से बढ़ गया है. जिससे गंगा सिकुड़ती जा रही है.

पत्थर माफिया हो रहे मालामाल

जिला के समदा घाट पर गंगा किनारे धड़ल्ले से माफिया छरी, गिट्टी, बालू, चिप्स को गिरा रहे है. जो नाव पर लोड कर गंगा के रास्ते बिहार के कटिहार जिला के मनिहारी घाट पर भेजा जाता है. यहां से बिहार, नेपाल, उड़ीसा, बंगाल भी ले जाया जाता है. एक ओर जहां गंगा गाद में समाती जा रही है वहीं, पत्थर माफिया मालामाल हो रहे है. बावजूद जिला प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा

इधर, भुगर्भशास्त्री का कहना है कि आज गंगा सिकुड़ती जा रही है. बरसात के समय कम पानी में बाढ़ आ जाता है. इसका मुख्य वजह है कि गंगा में गाद की मात्रा बढ़ रही है और गंगा की गहराई कम होती जा रही है. गंगा में जलीय जीव विलुप्त होती जा रही हैं.

उपायुक्त का कहना है कि गंगा किनारे हो रहे अवैध डंपिंग के खिलाफ लगातार कारवाई की जा रही है. मामला संज्ञान में आया है. एसडीओ और सीओ को निर्देश दिया गया है कि बहुत जल्द रिजल्ट सामने आएगा.

undefined

सहिबगंज: गंगा किनारे अवैध तरीके से चिप्स, गिट्टी का डंपिंग धड़ल्ले से हो रहा. जिसे रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार कोशिश कर रही. लेकिन एक दिन की कार्रवाई के बाद फिर वही सिलसिला चालू हो जाता है और माफिया गंगा को प्रदूषित करने में कोई कसर नहीं छोड़ती है. यही वजह है कि गंगा में गाद अधिकाधिक रूप से बढ़ गया है. जिससे गंगा सिकुड़ती जा रही है.

पत्थर माफिया हो रहे मालामाल

जिला के समदा घाट पर गंगा किनारे धड़ल्ले से माफिया छरी, गिट्टी, बालू, चिप्स को गिरा रहे है. जो नाव पर लोड कर गंगा के रास्ते बिहार के कटिहार जिला के मनिहारी घाट पर भेजा जाता है. यहां से बिहार, नेपाल, उड़ीसा, बंगाल भी ले जाया जाता है. एक ओर जहां गंगा गाद में समाती जा रही है वहीं, पत्थर माफिया मालामाल हो रहे है. बावजूद जिला प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा

इधर, भुगर्भशास्त्री का कहना है कि आज गंगा सिकुड़ती जा रही है. बरसात के समय कम पानी में बाढ़ आ जाता है. इसका मुख्य वजह है कि गंगा में गाद की मात्रा बढ़ रही है और गंगा की गहराई कम होती जा रही है. गंगा में जलीय जीव विलुप्त होती जा रही हैं.

उपायुक्त का कहना है कि गंगा किनारे हो रहे अवैध डंपिंग के खिलाफ लगातार कारवाई की जा रही है. मामला संज्ञान में आया है. एसडीओ और सीओ को निर्देश दिया गया है कि बहुत जल्द रिजल्ट सामने आएगा.

undefined
Intro:गंगा किनारे अवैध तरीके से चिप्स,गिट्टी का हो रहा है डंपिंग। जिला प्रशासन का लाख दावे हो रहे है फैल।
स्टोरी-सहिबगंज- जिला प्रशासन लाख दावे कर ले लेकिन गंगा के किनारे अवैध तरीके से चिप्स,गिट्टी का डंप होना नही रोक पा रही है। खबर दिखाने के बाद जिला प्रशासन द्वारा करवाई होती है लेकिन चार दिन बाद फिर वही शिलशिला चालू हो जाता है। और माफिया गंगा को प्रदूषित करने में कोई कसर नही छोड़ पा रहा हैं यही वजह है कि आज गंगा में गाद अधिकाधिक रूप से बढ़ गया है गंगा सिकुड़ती जा रही है। गंगा बिलुप्त होने की कगार पर पहुच रही है।
यह सिलसिला जिला के समदा घाट पर गंगा किनारे धड़ल्ले से गंगा किनारे माफिया छरी, गिट्टी,बालू ,चिप्स को गिरा रहे है और यह से नाव पर लोड कर गंगा रास्ते बिहार के कटिहार जिला के -मनिहारी घाट पर ले जाया जाता है और यहाँ से बिहार,नेपाल,उड़ीसा ,बंगाल ले जाया जाता है। पत्थर माफिया मालामाल हो रहे है लेकिन जिला प्रशासन की उदासीनता की वजह से गंगा प्रदूषित और गाद से सिकुड़ रही है।
भुगर्वशस्त्री का कहना है कि आज गंगा सिकुड़ती जा रही है बरसात के समय कम पानी मे बाढ़ आ जाता है। इसका मुख्य वजह है कि सालो से गंगा में गाद की मात्रा बढ़ रही है और गंगा की गहराई कम होती जा रही है गंगा में जलीय जीव बिलुप्त होती जा रही है। जिला प्रशासन को इस दिशा में जहाँ गड़बड़ी हो रही है पहल करने की जरूरत है।
बाइट-रंजीत सिंह,भुगर्वशस्त्री, सहिबगंज कॉलेज
उपायुक्त ने कहा कि गंगा किनारे हो रहे अवैध डंपिंग के खिलाप लगातार करवाई की जाती है मामला संज्ञान में आ गया है। एसडीओ और सीओ को निर्देश दिया गया है बहुत जल्द रिजल्ट सामने आएगा ।
बाइट- संदीप सिंह,उपायुक्त, सहिबगंज



Body:गंगा किनारे अवैध तरीके से चिप्स,गिट्टी का हो रहा है डंपिंग। जिला प्रशासन का लाख दावे हो रहे है फैल।
स्टोरी-सहिबगंज- जिला प्रशासन लाख दावे कर ले लेकिन गंगा के किनारे अवैध तरीके से चिप्स,गिट्टी का डंप होना नही रोक पा रही है। खबर दिखाने के बाद जिला प्रशासन द्वारा करवाई होती है लेकिन चार दिन बाद फिर वही शिलशिला चालू हो जाता है। और माफिया गंगा को प्रदूषित करने में कोई कसर नही छोड़ पा रहा हैं यही वजह है कि आज गंगा में गाद अधिकाधिक रूप से बढ़ गया है गंगा सिकुड़ती जा रही है। गंगा बिलुप्त होने की कगार पर पहुच रही है।
यह सिलसिला जिला के समदा घाट पर गंगा किनारे धड़ल्ले से गंगा किनारे माफिया छरी, गिट्टी,बालू ,चिप्स को गिरा रहे है और यह से नाव पर लोड कर गंगा रास्ते बिहार के कटिहार जिला के -मनिहारी घाट पर ले जाया जाता है और यहाँ से बिहार,नेपाल,उड़ीसा ,बंगाल ले जाया जाता है। पत्थर माफिया मालामाल हो रहे है लेकिन जिला प्रशासन की उदासीनता की वजह से गंगा प्रदूषित और गाद से सिकुड़ रही है।
भुगर्वशस्त्री का कहना है कि आज गंगा सिकुड़ती जा रही है बरसात के समय कम पानी मे बाढ़ आ जाता है। इसका मुख्य वजह है कि सालो से गंगा में गाद की मात्रा बढ़ रही है और गंगा की गहराई कम होती जा रही है गंगा में जलीय जीव बिलुप्त होती जा रही है। जिला प्रशासन को इस दिशा में जहाँ गड़बड़ी हो रही है पहल करने की जरूरत है।
बाइट-रंजीत सिंह,भुगर्वशस्त्री, सहिबगंज कॉलेज
उपायुक्त ने कहा कि गंगा किनारे हो रहे अवैध डंपिंग के खिलाप लगातार करवाई की जाती है मामला संज्ञान में आ गया है। एसडीओ और सीओ को निर्देश दिया गया है बहुत जल्द रिजल्ट सामने आएगा ।
बाइट- संदीप सिंह,उपायुक्त, सहिबगंज



Conclusion:दग्गज्जफहजकल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.