रांची: मुरी हादसे को लेकर प्रदूषण बोर्ड लगातार कार्रवाई कर रही है. इसे लेकर झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव राजीव लोचन बक्शी ने बताया कि मुरी हादसे के जिम्मेदार हिंडाल्को की फैक्ट्री को बंद करवा दिया गया है. इसके अलावा उन्हें शो कॉज जारी करते हुए सभी बिंदुओं पर जवाब भी मांगा है.
ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत की खबर पर लगी मुहर, विदेशी फंड में अनियमितता मामले में कई NGO रडार पर
उन्होंने बताया कि कंपनी को शो काउज किया गया है और उसके लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने टेक्निकल कमेटी भी बनाई है. ताकि वो कमेटी ये जांच करेगी कि अप्रूव्ड डिजाइन के हिसाब से काम हुआ है या नहीं.
वहीं, प्रदूषण बोर्ड के सदस्य सचिव राजीव लोचन बक्शी ने बताया कि जांच जारी है और पहली नजर में माना जा सकता है कि हिंडाल्को के द्वारा कहीं ना कहीं चूक जरूर हुई है. इसलिए फिलहाल दोषी अधिकारियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने के दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.