ETV Bharat / state

23 अप्रैल को PM मोदी का रोड शो, 1500 पुलिसवालों के साथ एसपीजी और एटीएस के जिम्मे सुरक्षा - ranchi, jharkhand news

रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अप्रैल को रोड शो करने वाले हैं. इसे लेकर विभिन्न चौक-चौराहे पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. इसके अलावा बाहर से आने वाले वाहनों को सघन जांच के बाद ही शहर में प्रवेश करने का निर्देश जारी किया गया है. साथ ही राजधानी के ट्रैफिक में भी बदलाव किया जाएगा.

प्रधानमंत्री का रोड शो 23 को
author img

By

Published : Apr 22, 2019, 8:37 AM IST

रांची: 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी में रोड शो करने वाले हैं. इसे लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पीएम के आगमन के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए 1500 अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. इसके अलावा बाहर से आने वाले वाहनों को सघन जांच के बाद ही शहर में प्रवेश करने का निर्देश जारी किया गया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- 24 अप्रैल को पीएम मोदी की लोहरदगा में जनसभा, खास है तैयारी

एयरपोर्ट से बिरसा चौक तक रोड शो
प्रधानमंत्री 23 अप्रैल को रांची एयरपोर्ट से रोड शो करते हुए बिरसा चौक पहुंचेंगे. वहां पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद हरमू बायपास रोड से डिबडीह, अरगोड़ा चौक, हरमू चौक, सहजानंद चौक, किशोर गंज चौक और जज कॉलोनी होते हुए राजभवन पहुंचेंगे. राजभवन में रात्रि विश्राम करने के बाद 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री लोहरदगा में चुनावी सभा में भाग लेने के लिए जाएंगे. ऐसे में शहर की सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न न हो, उसका हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

4 आईपीएस की जिम्मे में होगी पीएम की सुरक्षा
प्रधानमंत्री के रांची आगमन के दौरान 4 आईपीएस अधिकारी उनकी सुरक्षा में मुस्तैद रहेंगे. इसके अलावा 20 डीएसपी स्तर के अधिकारी, 40 इंस्पेक्टर और 70 सब इंस्पेक्टर के साथ-साथ 15 पुलिस फोर्स को सुरक्षा में तैनात किया जाएगा. इसके लिए वरीय पुलिस अधिकारी लगातार बैठकर आपस में रणनीति तैयार कर रहे हैं. जिस रोड पर पीएम का शो प्रस्तावित है, उसके आसपास सभी ऊंची बिल्डिंग पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. रविवार को पुलिस की टीम ने सभी ऊंची बिल्डिंग का निरीक्षण भी किया.

तीन लेयर की सुरक्षा
रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा 3 लेयर में होगी. पहले लेयर में सुरक्षा की कमान एसपीजी के हाथों में होगी. दूसरे लेयर में एटीएस की टीम और तीसरे लेयर में जिला पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे. रोड शो के दौरान पीएम के घेरे के अंदर किसी को भी प्रवेश करने की इजाजत नहीं होगी. पीएम के रात्रि विश्राम के दौरान राजभवन बीएसपी और एटीएस की सुरक्षा घेरे में होगी.

ट्रैफिक में बदलाव
प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान रांची में ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया जाएगा. रोड शो के दौरान हरमू चौक, सहजानंद चौक, अरगोड़ा चौक, किशोरगंज चौक और जज कॉलोनी समेत विभिन्न मार्गों पर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया जाएगा. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से वैकल्पिक मार्ग बनाए जाएंगे.

रांची: 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी में रोड शो करने वाले हैं. इसे लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पीएम के आगमन के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए 1500 अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. इसके अलावा बाहर से आने वाले वाहनों को सघन जांच के बाद ही शहर में प्रवेश करने का निर्देश जारी किया गया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- 24 अप्रैल को पीएम मोदी की लोहरदगा में जनसभा, खास है तैयारी

एयरपोर्ट से बिरसा चौक तक रोड शो
प्रधानमंत्री 23 अप्रैल को रांची एयरपोर्ट से रोड शो करते हुए बिरसा चौक पहुंचेंगे. वहां पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद हरमू बायपास रोड से डिबडीह, अरगोड़ा चौक, हरमू चौक, सहजानंद चौक, किशोर गंज चौक और जज कॉलोनी होते हुए राजभवन पहुंचेंगे. राजभवन में रात्रि विश्राम करने के बाद 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री लोहरदगा में चुनावी सभा में भाग लेने के लिए जाएंगे. ऐसे में शहर की सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न न हो, उसका हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

4 आईपीएस की जिम्मे में होगी पीएम की सुरक्षा
प्रधानमंत्री के रांची आगमन के दौरान 4 आईपीएस अधिकारी उनकी सुरक्षा में मुस्तैद रहेंगे. इसके अलावा 20 डीएसपी स्तर के अधिकारी, 40 इंस्पेक्टर और 70 सब इंस्पेक्टर के साथ-साथ 15 पुलिस फोर्स को सुरक्षा में तैनात किया जाएगा. इसके लिए वरीय पुलिस अधिकारी लगातार बैठकर आपस में रणनीति तैयार कर रहे हैं. जिस रोड पर पीएम का शो प्रस्तावित है, उसके आसपास सभी ऊंची बिल्डिंग पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. रविवार को पुलिस की टीम ने सभी ऊंची बिल्डिंग का निरीक्षण भी किया.

तीन लेयर की सुरक्षा
रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा 3 लेयर में होगी. पहले लेयर में सुरक्षा की कमान एसपीजी के हाथों में होगी. दूसरे लेयर में एटीएस की टीम और तीसरे लेयर में जिला पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे. रोड शो के दौरान पीएम के घेरे के अंदर किसी को भी प्रवेश करने की इजाजत नहीं होगी. पीएम के रात्रि विश्राम के दौरान राजभवन बीएसपी और एटीएस की सुरक्षा घेरे में होगी.

ट्रैफिक में बदलाव
प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान रांची में ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया जाएगा. रोड शो के दौरान हरमू चौक, सहजानंद चौक, अरगोड़ा चौक, किशोरगंज चौक और जज कॉलोनी समेत विभिन्न मार्गों पर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया जाएगा. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से वैकल्पिक मार्ग बनाए जाएंगे.

Intro:23 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची में रोड शो करने वाले हैं। इसे लेकर राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। विभिन्न चौक चौराहा पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है ।पीएम के आगमन के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए 1500 अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है ।सड़क पर आने जाने वाले हर लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसके अलावा बाहर से आने वाले वाहनों को सघन जांच के बाद ही शहर में प्रवेश करने का निर्देश जारी किया गया है।

एयरपोर्ट से बिरसा चौक तक रोड शो

प्रधानमंत्री 23 अप्रैल को रांची एयरपोर्ट से रोड शो करते हुए बिरसा चौक पहुंचेंगे ।वहां पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद हरमू बायपास रोड के डीबीडीह, अरगोड़ा चौक ,हरमू चौक ,सहजानंद चौक, किशोर गंज चौक और जज कॉलोनी होते हुए राजभवन पहुंचेंगे ।राजभवन में रात्रि विश्राम करने के बाद 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री लोहरदगा में चुनावी सभा में भाग लेने के लिए जाएंगे ।ऐसे में शहर की सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न हो उसका हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

4 आईपीएस की जिम्मे में होगी पीएम की सुरक्षा

प्रधानमंत्री के रांची आगमन के दौरान 4 आईपीएस अधिकारी पीएम की सुरक्षा में मुस्तैद रहेंगे ।इसके अलावा 20 डीएसपी स्तर के अधिकारी ,40 इंस्पेक्टर और 70 सब इंस्पेक्टर के अलावा 15 पुलिस फोर्स को सुरक्षा में तैनात किया जाएगा। इसके लिए वरीय पुलिस अधिकारी लगातार बैठकर आपस में रणनीति तैयार कर रहे हैं।जिस रोड पर पीएम का रोड शो प्रस्तावित है ।उसके आसपास सभी ऊंची बिल्डिंग्स पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे रविवार को पुलिस की टीम ने सभी ऊंची बिल्डिंग ओं का निरीक्षण भी किया।

तीन लेयर की सुरक्षा
रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा 3 लेयर में होगी पहले लेयर में सुरक्षा की कमान एसपीजी के हाथों में होगी, दूसरे लेयर में एटीएस की टीम और तीसरे लेयर में जिला पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे ।रोड शो के दौरान पीएम के घेरे के अंदर किसी को भी प्रवेश करने की इजाजत नहीं होगी ।जिन लोगों के पास पास होगा वहीं प्रधानमंत्री के नजदीक जा सकते हैं पीएम के रात्रि विश्राम के दौरान राजभवन बीएसपी और एटीएस की सुरक्षा घेरे में होगी।

ट्रैफिक में बदलाव

प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान रांची में ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया जाएगा ।रोड शो के दौरान हरमू चौक ,सहजानंद चौक ,अरगोड़ा चौक ,किशोरगंज चौक और जज कॉलोनी समेत विभिन्न मार्गों पर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया जाएगा। इसके लिए ट्रेफिक पुलिस की ओर से वैकल्पिक मार्ग बनाए जाएंगे।




Body:र


Conclusion:र
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.