देवघर:12 दिवसीय संघर्ष यात्रा के पहले चरण में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देवघर पहुंचे. इस दौरान लोगों की भीड़ और उत्साह देखकर हेमंत आत्मविश्वास से लबरेज नजर आए. हेमंत ने अपनी यात्रा की शुरुआत रोड शो के साथ किया और तमाम महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया.
जेएमएम के संघर्ष यात्रा से पहले स्थानीय रंगा मोड़ पर सबसे पहले जेएमएम नेता नंदकिशोर दास ने हेमंत की अगुवानी की और उनका स्वागत किया. जिसके बाद उनका काफिला स्थानीय टॉवर चौक पहुंचा जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया.
आपको बता दें कि, रोड शो से पहले हेमंत सोरेन ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे पर निशाना साधा. हेमंत ने कहा कि अपने पुराने काम में जुट जाने की नसीहत देते हुए पार्लियामेंट पहुंचने का सपना देखना छोड़ देने की बात कही. हेमंत सोरेन के इस पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरेश शाह, संजय चटर्जी, नंदकिशोर दास समेत तमाम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.