ETV Bharat / state

हेमंत सोरेन का BJP पर हमला, कहा- व्यक्तिगत चीजों पर टीका टिप्पणी में सत्ताधारी दल को ज्यादा इंटरेस्ट - ईटीवी भारत

लोकसभा चुनाव आते ही राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. इसी कड़ी में जेएमएम ओर बीजेपी ने एक-दूसरे पर हमले तेज कर दिए हैं. इसी कड़ी में जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

हेमंत सोरेन
author img

By

Published : Apr 3, 2019, 3:03 PM IST

Updated : Apr 3, 2019, 3:48 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यवाहक अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उस पार्टी को व्यक्तिगत चीजों पर टीका टिप्पणी करने में ज्यादा इंटरेस्ट है. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह राजनीति का निचला स्तर है जहां राजनीतिक दल के प्रतिनिधि व्यक्तिगत चीजों को लेकर टीका टिप्पणी कर रहे हैं.

हेमंत सोरेन से बातचीत करते संवाददाता अमित मिश्रा

हेमंत सोरेन ने कहा कि इस निचले चरित्र के साथ कोई खड़ा नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि मौजूदा परिवेश में राजनीति के गिरते स्तर के लिए बीजेपी और एनडीए जिम्मेदार है. वो एक नई परंपरा की शुरुआत कर रहे हैं जो लोकतंत्र के लिए हितकारी नहीं है. सोरेन ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ वोटों का बिखराव अब नहीं होगा, क्योंकि महागठबंधन इसी मकसद के साथ बनाया गया है. उन्होंने कहा कि अब देश और अलग-अलग राज्यों से बीजेपी को बेदखल करने के लिए और सत्ता में आने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों के बीच बीजेपी को लेकर के एक आक्रोश है और लोग दोबारा उसे सत्ता में लाना स्वीकार नहीं करेंगे.

बता दें कि बीजेपी ने राज्य के अलग-अलग इलाकों में सीएनटी एसपीटी एक्ट उल्लंघन कर हेमंत सोरेन पर जमीन खरीदने का आरोप लगाया था. सोरेन ने कहा कि देश में जिस तरह का माहौल है है, पिछले पांच साल में इन्होंने शांत और शालीन और सामाजिक एकता के प्रतीक माने जाने वाले इस देश में एक डर का माहौल पैदा किया है. उसका जवाब देश की जनता जरूर देगी. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की सक्रियता को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने साफ किया कि गुरुजी चुनाव लड़ेंगे और इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है.

रांची: झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यवाहक अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उस पार्टी को व्यक्तिगत चीजों पर टीका टिप्पणी करने में ज्यादा इंटरेस्ट है. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह राजनीति का निचला स्तर है जहां राजनीतिक दल के प्रतिनिधि व्यक्तिगत चीजों को लेकर टीका टिप्पणी कर रहे हैं.

हेमंत सोरेन से बातचीत करते संवाददाता अमित मिश्रा

हेमंत सोरेन ने कहा कि इस निचले चरित्र के साथ कोई खड़ा नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि मौजूदा परिवेश में राजनीति के गिरते स्तर के लिए बीजेपी और एनडीए जिम्मेदार है. वो एक नई परंपरा की शुरुआत कर रहे हैं जो लोकतंत्र के लिए हितकारी नहीं है. सोरेन ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ वोटों का बिखराव अब नहीं होगा, क्योंकि महागठबंधन इसी मकसद के साथ बनाया गया है. उन्होंने कहा कि अब देश और अलग-अलग राज्यों से बीजेपी को बेदखल करने के लिए और सत्ता में आने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों के बीच बीजेपी को लेकर के एक आक्रोश है और लोग दोबारा उसे सत्ता में लाना स्वीकार नहीं करेंगे.

बता दें कि बीजेपी ने राज्य के अलग-अलग इलाकों में सीएनटी एसपीटी एक्ट उल्लंघन कर हेमंत सोरेन पर जमीन खरीदने का आरोप लगाया था. सोरेन ने कहा कि देश में जिस तरह का माहौल है है, पिछले पांच साल में इन्होंने शांत और शालीन और सामाजिक एकता के प्रतीक माने जाने वाले इस देश में एक डर का माहौल पैदा किया है. उसका जवाब देश की जनता जरूर देगी. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की सक्रियता को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने साफ किया कि गुरुजी चुनाव लड़ेंगे और इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है.

Intro:रांची। झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यवाहक अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उस पार्टी को व्यक्तिगत चीजों पर टीका टिप्पणी करने में ज्यादा इंटरेस्ट है। ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह राजनीति का निचला स्तर है जहां राजनीतिक दल के प्रतिनिधि व्यक्तिगत चीजों को लेकर टीका टिप्पणी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस निचले चरित्र के साथ कोई खड़ा नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि मौजूदा परिवेश में राजनीति के गिरते स्तर के लिए बीजेपी और एनडीए जिम्मेदार है। वो एक नई परंपरा की शुरुआत कर रहे हैं जो लोकतंत्र के लिए हितकारी नहीं है।


Body:सोरेन ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ वोटों का बिखराव अब नहीं होगा क्योंकि महागठबंधन इसी मकसद के साथ बनाया गया है। उन्होंने कहा कि अब देश और अलग-अलग राज्यों से बीजेपी को बेदखल करने के लिए और सत्ता में आने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों के बीच बीजेपी को लेकर के एक आक्रोश है और लोग दोबारा उसे सत्ता में लाना स्वीकार नहीं करेंगे।
बता दें कि बीजेपी ने राज्य के अलग अलग इलाकों में सीएनटी एसपीटी एक्ट उल्लंघन कर हेमंत सोरेन पर जमीन खरीदने का आरोप लगाया था।


Conclusion:सोरेन ने कहा कि देश में जिस तरह का माहौल है है, पिछले पांच साल में इन्होंने शांत और शालीन और सामाजिक एकता के प्रतीक माने जाने वाले इस देश में एक डर का माहौल पैदा किया है। उसका जवाब देश की जनता जरूर देगी। झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की सक्रियता को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने साफ किया कि गुरुजी चुनाव लड़ेंगे और इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।
Last Updated : Apr 3, 2019, 3:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.