रांची: पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने पूर्व ओलंपियन सिल्वानुस डुंगडुंग से मुलाकात की है. रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में उनसे मिलकर उनका स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना. उनसे मिलकर निकलने के बाद उन्होंने बताया कि सिल्वानुस डुंगडुंग देश के धरोहर हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अन्नपूर्णा देवी के बीजेपी में जाने पर महागठबंधन को कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
हेमंत सोरेन ने कहा कि सिल्वानुस डुंगडुंग साहब तो देश के खिलाड़ी रहे ही हैं, लेकिन हमारे साथ उनका एक भावनात्मक संबंध भी है. क्योंकि वह हमारे पड़ोसी के रूप में हैं. यहां आकर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना. डॉक्टरों से बात की जहां डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य को लेकर हमें आश्वस्त किया और हम कामना करते हैं कि हमारे देश के धरोहर जल्द से जल्द स्वस्थ हो और युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करें.
वहीं, वो अन्नपूर्णा देवी के बीजेपी में शामिल होने पर कुछ भी कहने से बचते नजर आए. लेकिन बार-बार सवाल करने पर उन्होंने कहा कि पार्टी सबसे बड़ी चीज है, पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं का हाल कभी बेहतर नहीं हुआ, जिसका गवाह इतिहास है. साथ ही उन्होंने ने बताया कि अन्नपूर्णा देवी के भाजपा में जाने से महागठबंधन को कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
वहीं, वाम दलों को महागठबंधन में शामिल नहीं करने पर हेमंत सोरेन ने कहा कि तीसरे मोर्चे की बातें काफी दिनों से आ रही है. जब तक सारी बातें स्पष्ट नहीं हो जाती तब तक इस मुद्दे पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. हेमंत सोरेन सिल्वानुस डुंगडुंग से मिलने के बाद रिम्स के गायनि विभाग गये. जहां उन्होंने दुमका के मरीज सुषवा टूडु से मुलाकात की और डॉक्टरों को बेहतर इलाज का निर्देश दिया.