रांची: रांची में पिछले 100 साल से भव्य रामनवमी का आयोजन किया जाता रहा है. इस बार भी इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 13 अप्रैल को भव्य शोभा यात्रा राजधानी रांची की सड़कों पर देखने को मिलेगी. कई अखाड़ों के राम भक्त शोभायात्रा में जुलूस के साथ शामिल होकर तपोवन मंदिर जाएंगे. मंदिर में पूजा अर्चना के बाद वापस रामभक्त अस्त्र-शस्त्र के साथ अपना शक्ति प्रदर्शन करते नजर आएंगे.
महावीर मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा ने बताया कि इस बार 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालु राजधानी रांची के इस सभा जुलूस को देखने के लिए पहुंचेंगे. इस जुलूस में महिलाओं की टोली भी तपोवन मंदिर तक जाएगी. इस दौरान सबसे श्रेष्ठ झांकी प्रदर्शन करने वाले अखाड़ों को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार भी दिया जाएगा. इसके साथ ही समय पर पहुंचने वाले अखाड़ा मालिकों को भी सम्मानित किया जाएगा. 1929 में श्री महावीर मंडल के गठन के बाद से ही भव्य झांकी राजधानी रांची के सड़कों पर देखने को मिल रही है. इस बार भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि इससे ज्यादा अखाड़ा शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों से राजधानी रांची पहुंचेंगे.
इस बार लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने की वजह से प्रशासन की ओर से जारी दिशानिर्देश का हर कोई पालन करेगा. जिसके लिए समिति की ओर से निगरानी समिति का गठन किया गया है. जो पूरी शोभायात्रा पर निगरानी रखेगी. जुलूस के दौरान कई समुदाय के लोग स्टॉल लगाकर राम भक्तों के बीच चना और गुड़ वितरित करते हैं.