ETV Bharat / state

1 अप्रैल से सरकारी शराब दुकान की व्यवस्था में बदलाव, 560 ग्रुप की कराई गई लॉटरी - endowment of liquor shop

रांची के कलेक्ट्रेट में भी जिले के उपायुक्त राय महिमापत रे की निगरानी में लॉटरी प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया. जहां आवेदक भी मौजूद रहे. उपायुक्त ने जानकारी देते हुए कहा कि एक्साइज की नई पॉलिसी के तहत ई लॉटरी कराई गई है.

560 ग्रुप की कराई गई लॉटरी
author img

By

Published : Mar 5, 2019, 5:48 PM IST

रांची: झारखंड राज्य में 1 अप्रैल से सरकारी शराब दुकान की व्यवस्था बदलने वाली है. इसको लेकर दुकानों की बंदोबस्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए गए और मंगलवार को ई-लॉटरी के माध्यम से लॉटरी कराई गई. जिसमें 685 ग्रुप का सेटलमेंट कर लिया गया है.

राजस्व के अनुसार राज्यभर को 799 ग्रुप में विभाजित किया गया था. जिसके लिए साढ़े पांच हजार ऑनलाइन आवेदन आए थे. वहीं, 120 आवेदन सिंगल थे. जिसकी लॉटरी नहीं कराई गई. जबकि 560 ग्रुप की लॉटरी कराई गई.

560 ग्रुप की कराई गई लॉटरी

ई-लॉटरी की शुरुवात मॉक राउंड से हुई है, उसके बाद सबसे बड़े ग्रुप की ई-लॉटरी की गई. लॉटरी संपन्न होने के बाद 685 ग्रुप का सेटलमेंट कर लिया गया है. जिन्हें 5 दिनों के अंदर राशि और डॉक्यूमेंट प्रस्तुत करने हैं.

बताया गया कि अगर डॉक्यूमेंट में गड़बड़ी होगी तो सेकंड विनर को भी मौका मिलेगा. उसे फिर से 5 दिनों का मौका दिया जाएगा. उत्पाद विभाग के सचिव राहुल शर्मा ने बताया कि दुकानों की संख्या वर्ष 2016-17 की तरह बढ़ेगी. जिससे राजस्व में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है.

रांची: झारखंड राज्य में 1 अप्रैल से सरकारी शराब दुकान की व्यवस्था बदलने वाली है. इसको लेकर दुकानों की बंदोबस्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए गए और मंगलवार को ई-लॉटरी के माध्यम से लॉटरी कराई गई. जिसमें 685 ग्रुप का सेटलमेंट कर लिया गया है.

राजस्व के अनुसार राज्यभर को 799 ग्रुप में विभाजित किया गया था. जिसके लिए साढ़े पांच हजार ऑनलाइन आवेदन आए थे. वहीं, 120 आवेदन सिंगल थे. जिसकी लॉटरी नहीं कराई गई. जबकि 560 ग्रुप की लॉटरी कराई गई.

560 ग्रुप की कराई गई लॉटरी

ई-लॉटरी की शुरुवात मॉक राउंड से हुई है, उसके बाद सबसे बड़े ग्रुप की ई-लॉटरी की गई. लॉटरी संपन्न होने के बाद 685 ग्रुप का सेटलमेंट कर लिया गया है. जिन्हें 5 दिनों के अंदर राशि और डॉक्यूमेंट प्रस्तुत करने हैं.

बताया गया कि अगर डॉक्यूमेंट में गड़बड़ी होगी तो सेकंड विनर को भी मौका मिलेगा. उसे फिर से 5 दिनों का मौका दिया जाएगा. उत्पाद विभाग के सचिव राहुल शर्मा ने बताया कि दुकानों की संख्या वर्ष 2016-17 की तरह बढ़ेगी. जिससे राजस्व में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है.

Intro:रांची.झारखंड राज्य में 1 अप्रैल से सरकारी शराब दुकान की व्यवस्था बदलने वाली है। इसको लेकर दुकानों की बंदोबस्ती के ऑनलाइन आवेदन लिए गए और मंगलवार को ई लॉटरी की गई। जिसमें 685 ग्रुप का सेटलमेंट कर लिया गया है।


Body:राजस्व के अनुसार राज्यभर को 799 ग्रुप में विभाजित किया गया था।जिसके लिए साढ़े पांच हजार ऑनलाइन आवेदन आए थे। वही 120 आवेदन सिंगल थे। जिसकी लॉटरी नहीं कराई गई। जबकि 560 ग्रुप की लॉटरी कराई गई। वहीं ई लॉटरी की शुरुवात मॉक राउंड से हुई। उसके बाद सबसे बड़े ग्रुप की ई लॉटरी की गई। लॉटरी संपन्न होने के बाद 685 ग्रुप का सेटलमेंट कर लिया गया है। जिन्हें 5 दिनों के अंदर राशि और डॉक्यूमेंट प्रस्तुत करने हैं। अगर डॉक्यूमेंट में गड़बड़ी होगी तो सेकंड विनर को भी मौका मिलेगा। उसे फिर से 5 दिनों का मौका दिया जाएगा। उत्पाद विभाग के सचिव राहुल शर्मा ने बताया कि दुकानों की संख्या वर्ष 2016-17 की तरह बढ़ेगी। जिससे राजस्व में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है।


Conclusion:वहीं ई लॉटरी को जानने के लिए सभी जिला मुख्यालय में डीसी को इंटरनेट प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। राजधानी रांची के कलेक्ट्रेट में भी जिले के उपायुक्त राय महिमापत रे की निगरानी में लॉटरी प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। जहां आवेदक भी मौजूद रहे। उपायुक्त राय महिमापत रे ने जानकारी देते हुए कहा कि एक्साइज की नई पॉलिसी के तहत ई लॉटरी कराई गई है। सेकंड और थर्ड चुने गए लोगों की सूची को गोपनीय रखा गया है। अगर फर्स्ट विनर सही डॉक्यूमेंट प्रस्तुत नहीं कर पाएगा तो सेकंड और थर्ड को मौका मिलेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.