रांची: झारखंड राज्य में 1 अप्रैल से सरकारी शराब दुकान की व्यवस्था बदलने वाली है. इसको लेकर दुकानों की बंदोबस्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए गए और मंगलवार को ई-लॉटरी के माध्यम से लॉटरी कराई गई. जिसमें 685 ग्रुप का सेटलमेंट कर लिया गया है.
राजस्व के अनुसार राज्यभर को 799 ग्रुप में विभाजित किया गया था. जिसके लिए साढ़े पांच हजार ऑनलाइन आवेदन आए थे. वहीं, 120 आवेदन सिंगल थे. जिसकी लॉटरी नहीं कराई गई. जबकि 560 ग्रुप की लॉटरी कराई गई.
ई-लॉटरी की शुरुवात मॉक राउंड से हुई है, उसके बाद सबसे बड़े ग्रुप की ई-लॉटरी की गई. लॉटरी संपन्न होने के बाद 685 ग्रुप का सेटलमेंट कर लिया गया है. जिन्हें 5 दिनों के अंदर राशि और डॉक्यूमेंट प्रस्तुत करने हैं.
बताया गया कि अगर डॉक्यूमेंट में गड़बड़ी होगी तो सेकंड विनर को भी मौका मिलेगा. उसे फिर से 5 दिनों का मौका दिया जाएगा. उत्पाद विभाग के सचिव राहुल शर्मा ने बताया कि दुकानों की संख्या वर्ष 2016-17 की तरह बढ़ेगी. जिससे राजस्व में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है.