रांची: झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल दो गुटों में बंट गया है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा के गुट ने विधानसभा सभागार में आरजेडी प्रदेश के नेताओं द्वारा परिवर्तन सभा का आयोजन किया. जिसमें 24 जिला के जिला अध्यक्ष और राष्ट्रीय जनता दल के वरीय नेता मौजूद थे.
इस परिवर्तन सभा में आरजेडी से अलग होकर एक दूसरी पार्टी बनाने की घोषणा की गयी. यह कयास लगाया जा रहा है कि राष्ट्रीय जनता दल से अलग होकर गौतम सागर राणा का गुट राष्ट्रीय जनता दल 'लोकतांत्रिक' की घोषणा हो सकती है. हालांकि इसको लेकर गौतम सागर राणा निर्धारित समय पर प्रेसवार्ता कर जानकारी देंगे.
ये भी पढ़ें- मरीज के आयुष्मान कार्ड से डॉक्टर ने की अवैध निकासी, बाद में दी धमकी
वहीं, बैठक में मौजूद राष्ट्रीय जनता दल झारखंड के पूर्व अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि पार्टी सामाजिक न्याय की ओर आगे बढ़ेगी. यह पार्टी राष्ट्रीय जनता दल 'लोकतांत्रिक' के नाम से जानी जाएगी. हालांकि इस बारे में गौतम सागर राणा ज्यादा जानकारी नहीं दी. लेकिन उन्होंने इतना स्पष्ट कर दिया है कि राष्ट्रीय जनता दल से अलग होकर एक अलग राष्ट्रीय जनता दल 'लोकतांत्रिक' का गठन किया जा रहा है.
बता दें कि झारखंड राष्ट्रीय जनता दल कमेटी को भंग कर नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अभय सिंह को चुना गया है. जिसके बाद से पार्टी के पुराने नेता उनका विरोध कर रहे हैं. एक गुट अभय सिंह का तो दूसरा गुट गौतम सागर राणा का. दोनों गुट लगातार एक दूसरे का विरोध करते रहे.
राष्ट्रीय नेतृत्व को 21 जून का डेडलाइन दिया गया था, जिसमें अभय सिंह को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने और पुनर्विचार करने की मांग की थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जिसके बाद 23 तारीख यानी आज की तारीख निर्धारित की गई थी. जिसमें महत्वपूर्ण बैठक की गई. उस को लेकर आज विधानसभा में आरजेडी के नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक गौतम सागर राणा की अध्यक्षता में की गई और निर्णय लिया गया है कि राष्ट्रीय जनता दल से अलग होकर एक अलग पार्टी बनाई जाएगी. हालांकि इसको लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि बाकी है.