इधर, सीएम सुरक्षा एसपी रहे अंजनी कुमार झा को गुमला का नया एसपी बनाया गया है. एसीबी एसपी कार्तिक एस को सीएम सुरक्षा का एसपी बनाया गया है.11 फरवरी को आईपीएस में प्रोन्नत हुए आनंद प्रकाश को विशेष शाखा में एसपी बनाया गया है.
![Jharkhand minstry](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2575541_transfer.jpg)
डीएसपी स्तर के ये अधिकारी बदले
- डीएसपी निर्मल शशि तिर्की, ईला तिर्की को जैप-10 से डीएसपी एसआईएसएफ बोकारो भेजा गया.आद्रियानुस केरकेट्टा को एसआईएसएफ बोकारो से जैप-1 में मिली पोस्टिंग
- सुरेश कुमार पासवान को आईआरबी 2 चाईबासा से डीआईजी कार्यालय दुमका बेजा गया.
- राजेंद्र कुमार चौधरी को जैप-9 से जैप-8 लेस्लीगंज भेजा गया.
- राजेश कुमार को आईआरबी-4 से विशेष शाखा में किया गया तैनात.
- राजा कुमार मित्रा को महागामा, गोड्डा से भेजा गया विशेष शाखा रांची.
- प्रदीप पॉल कच्छप को आईआरबी-4 लातेहार भेजा गया है.
- दुमका डीआईजी कार्यालय में पोस्टेड वीरेंद्र कुमार चौधरी को महागामा, गोड्डा में मिली पोस्टिंग.
- आनंद कुमार सिंह को एसीबी से हटाकर बनाया गया चक्रधरपुर का एसडीपीओ.
- अमित कुमार कच्छप को जामताड़ा मुख्यालय से आईआरबी-5 भेजा गया.
- संजय कुमार सिंह को जगुआर से भेजा गया जामताड़ा मुख्यालय.
- रंजीत कुमार लकड़ा को रांची ट्रैफिक से सीआईडी रांची में किया गया पदास्थापित.
- अनुज उरांव को सीआईडी से रांची ट्रैफिक डीएसपी बनाया गया.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)