रांची: झारखंड में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. रांची के एक खिलाड़ी ने विदेश में परचम लहराया है. जेएसएसपीएस की कैडेट फ्लोरेंस बारला ने कजाकिस्तान में आयोजित इंटरनेशनल इनविटेशन एथलेटिक्स मीट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है. फ्लोरेंस को खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी द्वारा सम्मानित किया गया. इसके साथ ही उन्हें शुभकामनाएं भी दी गई.
ये भी पढ़ें-हिंदू और मुस्लिम दोनों की प्यास बुझा रहा काली मंदिर का डीप बोरिंग, सुबह-शाम पानी लेने आते है लोग
फ्लोरेंस बारला की चारों ओर प्रशंसा हो रही है. इसके साथ ही बधाईयों का तांता भी लगा हुआ है. इसी कड़ी में मंगलवार को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम के खेल प्राधिकरण कार्यालय परिसर में खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी ने उन्हें सम्मानित किया. उन्होंने फ्लोरेंस बारला की उज्जवल भविष्य के लिए कामना भी की. वहीं, फ्लोरेंस बारला का कहना है कि अब उनका टार्गेट ओलंपिक में गोल्ड जीतने का है.