रांची: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर गो एयरवेज विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. पायलट की सूझबूझ से फ्लाइट में सवार 180 यात्रियों की जान बच गई. बेंगलुरु से उड़ान भरने के बाद इस विमान को पहले पटना और फिर रांची आना था. इस दौरान पायलट को विमान में तकनीकी खराबी का पता चला.
जानकारी के अनुसार गो एयर की विमान को बेंगलुरु से पटना जाना था और फिर वहां से रांची आना था. लेकिन विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण और पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर स्थान नहीं मिलने की वजह से विमान की रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.
ये भी पढ़ें- PM के संथाल ट्रिप को लेकर बीजेपी को उम्मीद, JMM का दावा नहीं चलेगा 'मोदी मैजिक'
बता दें कि इस विमान में लगभग 175 यात्री थे, सभी यात्री सुरक्षित हैं. विमान में लगभग सभी यात्री पटना उतरने वाले थे लेकिन इमरजेंसी लैंडिंग की वजह से सभी यात्रियों को पटना जाने में देरी हो रही है. इसे लेकर यात्री अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.