रांची: राजधानी के सदर थाना क्षेत्र में बड़गाई चौक पर आदिवासी जमीन पर कब्जा करके प्रतिष्ठित पिज्जा कंपनी डोमिनोज का कॉम्प्लेक्स खोल दिया गया. इस कॉम्प्लेक्स का विरोध कर रहे ग्रामीणों पर कुछ लोगों ने अचानक फायरिंग कर दी. फायरिंग होते ही मौके पर भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि रांची के प्रसिद्ध डॉक्टर केके सिन्हा के घर के पास एक आदिवासी जमीन पर डोमिनोज कॉम्पलेक्स बनाया गया है. इसे लेकर आदिवासी समुदाय की ओर से लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है. सोमवार सुबह भी ग्रामीण कॉंम्पलेक्स में चल रहे काम को बंद कराने पहुंचे, लेकिन इसी बीच कॉम्पलेक्स में मौजूद कुछ लोगों ने ग्रामीणों पर कई राउंड फायरिंग कर दी.
फायरिंग की सूचना पर सदर थाना प्रभारी और सदर डीएसपी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं और वो पुलिस पर ही जमीन कारोबारियों से मिलीभगत होने का आरोप लगा रहे हैं.